Loading election data...

रिटायरमेंट की टेंशन अटल पेंशन योजना से होगी दूर, हर दिन 7 रूपए का निवेश और मिलेगा 60 हजार रूपए पेंशन

रिटायरमेंट की टेंशन अब अटल पेंशन योजना से दूर होगी. इस सबसे सुरक्षित पेंशन योजना में हर दिन 7 रूपए के निवेश से आपको 60 हजार सालान पेंशन का लाभ मिल सकता है जानिए कैसे...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2022 10:34 PM

Atal Pension Scheme:किसी भी इंसान के जीवन की वास्तविक चिंता बुढ़ापे में शुरू होती है. 60 साल के बाद आमदनी के स्रोत नहीं होते और जो भी बचत पैसे होते हैं लोग उस पर ही निर्भर हो जाते हैं. ऐसे में रिटायरमेंट की योजना अभी से लेकर चलना ही समझदारी की निशानी होती है. कई बार अच्छी स्कीम या बेहतर योजना के चक्कर में काफी दुविधा में पड़ जाते हैं.तो अगर आप भी किसी ऐसी ही योजना की तलाश में हैं तो अटल पेंशन योजना एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इसका संचालन पीएफआरडीए की तरफ से किया जाता है. इसकी खास बात यह है कि यह आपके लिए बेहद सुरक्षित योजना है.

क्या है अटल पेंशन योजना

इस पेंशन योजना की शुरूआत भारत सरकार ने की है. इस योजना के तहत कोई भी भारतीय जो 18 से 40 साल के बीच के आयु वर्ग के हैं वो इसमें निवेश शुरू कर सकते हैं. इसके तहत व्यक्ति के 60 साल की उम्र के बाद पेंशन की राशि मिलना शुरू हो जाएगा. इस योजना में निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस या बैंक में खाता होना आवश्यक होता है.

मासिक पेंशन कितनी मिलती है?

इस योजना के तहत निवेश के रकम के आधार पर पेंशन मिलना शुरू होता है. इसमें कम से कम एक हजार,2 हजार,3 हजार, 4 हजार और ज्यादा से ज्यादा 5 हजार मासिक पेंशन मिलता है. जिसके लिए अलग-अलग स्लॉट के लिए व्यक्ति अपनी इच्छानुसार निवेश कर सकता है.

Also Read: अब ई-केवाईसी के जरिये अटल पेंशन योजना के तहत एकाउंट खुलवाना होगा आसान

इस योजना का लाभ कैसे उठाएं?

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप अपने बैंक खाते के जरिए इसमें निवेश कर सकते हैं. इसके लिए आपका भारत का नागरिक होने के साथ साथ 18 से 40 आयुवर्ग के बीच का होना भी जरूरी है. साथ ही आपका खाता किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में होना जरूरी होगा. 60 साल के बाद फिर आपको अपने निवेश के आधार पर मासिक पेंशन मिलना शुरू होगा.

ऐसे करना होगा निवेश

इस योजना के लिए अगर अधिक से अधिक पेंशन की रकम पाना चाहते हैं तो आपको प्रतिदिन 7 रुपए जमा कराना होगा. जिससे आपकी पेंशन की राशि 5 हजार होगी यानी सालाना 60 हजार.. इसके अलावा अगर आप न्यूनतम 1 हजार के लिए निवेश करना चाहते हैं तो हर महीने 42 रूपए आपको निवेश करना होगा. इसके अलावा 2 हजार के लिए हर महीने 84 रूपए तो 3 हजार के लिए हर महीने 126 रुपए जमा कराना होगा. 4 हजार तक पेंशन पाने के लिए हर महीने आपको 168 रूपए निवेश करना होगा. ये पूरी तरह व्यक्ति के इच्छा पर निर्भर करता है कि वो किस स्लॉट के लिए निवेश करना चाहता है. अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन पाने वालो के इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80 सी के तहत 1 लाख 50 हजार रूपए का टैक्स बेनिफिट भी मिलता है..

Next Article

Exit mobile version