20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Atal Setu: 2 घंटे की दूरी 20 मिनट में, देश के सबसे लंबे पुल पर बाइक-ऑटो की नो एंट्री, अटल सेतु की यह है खासियत

अटल सेतु शुरू होने से दो घंटे की दूरी केवल 20 मिनट में तय किया जा सकेगा. इस पुल पर चलने को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. मुंबई पुलिस के अनुसार पुल पर अधिकतम गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है. जबकि पुल की चढ़ाई और डाउन में गति को 40 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को देश के सबसे लंबे पुल अटल सेतु (Atal Setu) का उद्धाटन करने वाले हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ‘ईस्टर्न फ्रीवेज ऑरेंज गेट’ को मरीन ड्राइव से जोड़ने वाली सड़क सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे. आइये अटल सेतु की खासियत के बारे में जानें.

अटल सेतु के बारे में जानें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2016 में अटल सेतु की आधारशिला रखी थी. यह भारत का सबसे लंबा पुल और भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल भी है. मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक (एमटीएचएल) का नाम बदलकर ‘अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु’ किया गया है.

अटल सेतु की क्या है खासियत

अटल सेतु का निर्माण 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है. यह पुल लगभग 21.8 किमी लंबा छह लेन वाला पुल है, जिसकी लंबाई समुद्र के ऊपर लगभग 16.5 किमी और जमीन पर लगभग 5.5 किमी है. यह मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को सीधा संपर्क प्रदान करेगा और मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा के समय को भी कम करेगा. इससे मुंबई बंदरगाह और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के बीच संपर्क में भी सुधार होगा.

दो घंटे की दूरी केवल 20 मिनट में

अटल सेतु के शुरू होने से दो घंटे की दूरी को केवल 20 मिनट में तय किया जा सकेगा. इस पुल पर चलने को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. मुंबई पुलिस के अनुसार पुल पर अधिकतम गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है. जबकि पुल की चढ़ाई और डाउन में गति को 40 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित किया गया है. इस ब्रिज पर दो पहिया बाहर और ऑटो रिक्शा की एंट्री पर बैन होगा.

प्रतिदिन 70 हजार वाहनों की होगी आवाजाही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को जिस अटल सेतु – मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का उद्घाटन करेंगे, उसमें हर दिन 70,000 से अधिक वाहनों की आवाजाही होगी.

250 रुपये देना होगा टोल टैक्स

अटल सेतु में सफर करने के लिए लोगों को टोल टैक्स देना होगा. इस ब्रिज से गुजरने वालों को 250 रुपये टोल टैक्स देना होगा. पहले इसे 500 रुपया किया गया था. हालांकि बाद में इसे 250 रुपया किया गया. हालांकि शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने ब्रिज को टो फ्री करने की मांग की है.

पीएम मोदी महाराष्ट्र को देंगे 30500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात

पीएम मोदी महाराष्ट्र के नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और फिर प्रदेश में 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ‘ईस्टर्न फ्रीवेज ऑरेंज गेट’ को मरीन ड्राइव से जोड़ने वाली सड़क सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे. 9.2 किलोमीटर लंबी सुरंग 8,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जाएगी और यह मुंबई में एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा विकास होगा. वह सूर्या क्षेत्रीय पेयजल परियोजना के पहले चरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 1,975 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित यह परियोजना महाराष्ट्र के पालघर और ठाणे जिलों को पेयजल आपूर्ति प्रदान करेगी, जिससे लगभग 14 लाख लोगों को लाभ होगा. मोदी कई रेल परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे. वह ‘सांताक्रूज इलेक्ट्रॉनिक एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन’- विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईईपीजेड एसईजेड) के लिए ‘भारत रत्नम’ (मेगा कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर) का उद्घाटन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें