Atishi: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है. मौजूदा समय में आम आदमी की दिल्ली सरकार को खराब सड़क, प्रदूषण, पानी की समस्या और अन्य मोर्चे पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. विपक्षी दल लगातार दिल्ली की बदहाली के लिए आप सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. बदहाल सड़कों को लेकर जनता में भी नाराजगी है. ऐसे में दिल्ली सरकार की कोशिश सड़कों को बेहतर बनाने की है. सोमवार को सड़कों की खराब स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव से पहले दिल्ली की सड़कों को को बेहतर करने का वादा किया.
उन्होंने कहा कि हाल ही में सड़कों का मुआयना किया तो पता चला कि सड़कों के मरम्मत का काम बंद कर दिया गया है. मैंने आतिशी से अनुरोध किया था कि वे विधायकों और मंत्रियों के साथ सड़कों का निरीक्षण करें और खराब सड़कों के मरम्मत का काम तुरंत शुरू किया जाए. दिल्ली के सभी विधायकों और मंत्रियों ने सड़कों का निरीक्षण कर रिपोर्ट बनायी और सड़कों के मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है.
सड़कों के मरम्मत का काम है जारी
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी को सड़कों का निरीक्षण करने का आदेश दिया गया. मरम्मत के लिए 89 सड़कों को चिह्नित किया गया, जिसमें से 74 का टेंडर कर दिया गया है और बाकी के टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. सभी सड़कों के मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है और सड़कें जल्द पहले की तरह हो जायेगी. दिल्ली में कई जगहों पर विभिन्न एजेंसियों के काम के कारण सड़कें खराब हुई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने अरविंद केजरीवाल को जेल में रखने के लिए साजिश रची ताकि दिल्ली में आम लोगों के हित में हो रहे काम को रोका जा सके. लेकिन केंद्र सरकार साजिश में सफल नहीं हो पायी और सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी. वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले 10 साल में जनहित के लिए कई काम किया, लेकिन हमें रोकने की हर संभव कोशिश की गयी.