Big changes from February 1 : एक फरवरी से बदल रहे हैं एटीएम से निकासी के नियम, गैस सिलेंडर की कीमत में भी होगा बदलाव

Big changes from February 1: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance minister Nirmala Sitharaman) कल संसद (Union budget) में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश करने वाली हैं. इस लिहाज से कल का दिन बहुत ही खास है. इस बीच ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि एक फरवरी से कई ऐसे बदलाव होने वाले हैं, जिनका आम लोगों के जीवन पर बहुत असर पड़ेगा. इन बदलावों में प्रमुख है एटीएम से निकासी (ATM withdrawal) के नियम, गैस सिलेंडर (gas cylinder) की कीमत, रेलवे की ई-कैटरिंग ( e-catering service) सुविधा इत्यादि. तो आइए जानते हैं एक फरवरी से क्या प्रमुख बदलाव होने वाले हैं-

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2021 12:50 PM

Union Budget 2021 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance minister Nirmala Sitharaman) कल संसद (Union budget) में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश करने वाली हैं. इस लिहाज से कल का दिन बहुत ही खास है. इस बीच ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि एक फरवरी से कई ऐसे बदलाव होने वाले हैं, जिनका आम लोगों के जीवन पर बहुत असर पड़ेगा. इन बदलावों में प्रमुख है एटीएम से निकासी (ATM withdrawal) के नियम, गैस सिलेंडर (gas cylinder) की कीमत, रेलवे की ई-कैटरिंग ( e-catering service) सुविधा इत्यादि. तो आइए जानते हैं एक फरवरी से क्या प्रमुख बदलाव होने वाले हैं-

गैस सिलेंडर की कीमत : उम्मीद की जा रही है कि एक फरवरी से गैस सिलेंडर की कीमत (Price of gas cylinders) बढ़ सकती है. बताया जा रहा है कि तेल की मार्केटिंग करने वाली कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि करने पर विचार कर सकती है. जनवरी महीने में गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है,लेकिन फरवरी में कीमतों में बदलाव संभव है और यह परिवर्तन एक फरवरी से ही लागू होता है.

एटीएम से निकासी के नियमों में बदलाव : पंजाब नेशनल बैंक एक फरवरी से एटीएम निकासी के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंकों में से एक PNB ने कहा है कि वह बिना ईएमवी एटीएम (बिना चिप वाला एटीएम) से वित्तीय के साथ-साथ गैर-वित्तीय लेनदेन को भी प्रतिबंधित कर रहा है. यह व्यवस्था धोखाधड़ी को रोकने के लिए किया जा रहा है.

फुलस्ट्रेंथ के साथ खुलेंगे सिनेमाघर : कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण देश के सिनेमाघर अबतक पूरी तरह नहीं खुल पाये थे. लेकिन केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज दिशा-निर्देश जारी कर दिया है, जिसके बाद अब एक फरवरी से सिनेमा घर फुलस्ट्रेंथ कैपेसिटी के साथ खुल रहे हैं.

Also Read: सीसीटीवी फुटेज से बड़ी साजिश की आशंका, इजरायली प्रधानमंत्री ने भारत पर जताया पूरा भरोसा

रेलवे की ई-कैटरिंग सेवा होगी शुरू : IRCTC ने यह जानकारी दी है कि एक फरवरी से भारतीय रेल की ई-कैटरिंग सेवा 62 स्टेशनों पर फिर से शुरू कर दी जायेगी. कोरोना काल में रेलवे ने कैटरिंग सेवा को बंद कर दिया था, लेकिन अब उसे चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जायेगा.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version