अरविंद केजरीवाल पर हमला या दुर्घटना? AAP और बीजेपी के आरोप-प्रत्यारोप तेज

Arvind Kejriwal: आप ने सोशल मीडिया साइट एक्स X पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि बीजेपी हार के डर से घबरा गई है और अपने समर्थकों से केजरीवाल पर हमला करवाया है.

By Aman Kumar Pandey | January 18, 2025 5:19 PM
an image

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर चुनाव से पहले हमला हुआ है. पार्टी ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थरबाजी की गई और उन्हें काले झंडे दिखाए गए.

AAP ने X पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि बीजेपी हार के डर से घबरा गई है और अपने समर्थकों से केजरीवाल पर हमला करवाया है. पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वह प्रचार न कर सकें. आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी के इस कायराना हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं हैं और दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी.

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार करते हुए तीखा हमला किया है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की काले रंग की कार ने उनके कार्यकर्ताओं को कुचलते हुए निकल गई, जिससे एक कार्यकर्ता की टांग टूट गई. वर्मा ने कहा कि वह घायल कार्यकर्ता को देखने लेडी हार्डिंग अस्पताल जा रहे हैं.

वर्मा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 11 सालों में दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है और दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की कि वे शहर को बचाएं, क्योंकि यमुना नदी अब गंदे नाले में बदल चुकी है.

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने कहा कि केजरीवाल पर कोई हमला नहीं हुआ. पुलिस के अनुसार, लाल बहादुर सदन में केजरीवाल की एक पब्लिक मीटिंग के दौरान बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता सवाल पूछने पहुंचे थे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी हुई, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति संभालते हुए दोनों तरफ के लोगों को हटा दिया.

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल के नामांकन पर बीजेपी की आपत्ति, जानें क्या है पूरा मामला?

Exit mobile version