तीनो कृषि कानून को लेकर आंदोलन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार को हमला हो गया. यह हमला राजस्थान के अलवर जिले के तातरपुर चौराहे पर हुआ. हमला करने वालों ने राकेश टिकैत गो बैक के नारे लगाये. राकेश टिकैत ने इस हमले के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने ट्वीट कर हमले की जानकारी दी.
The Centre is responsible, who else can it be? It's their youth wing. They were saying, "Rakesh Tikait, Go Back". Where should I go? They hurled stones, used lathis. Why are they fighting us, we're farmers, we are not a political party: BKU's Rakesh Tikait on attack on his convoy pic.twitter.com/YP2o0Lo04K
— ANI (@ANI) April 3, 2021
राकेश टिकैत ने कहा, इस हमले के लिए केंद्र जिम्मेदार है, और कौन होगा ? यह उनकी यूथ विंग है, जो राकेश टिकैत गो बैक के नारे लगा रही थी. मैं कहां चला जाऊ ? उन्होंने पत्थर फेंके, लाठी का इस्तेमाल किया. हम किसान है, हम कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है.
कुछ लोगों ने राकेश टिकैत के काफिले को स्वागत करने के बहाने रोका और हमला कर दिया. राकेश टिकैत की गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचा है. राकेश टिकैत के ऊपर भी स्याही फेंक दी गयी. इस पूरे मामले को लेकर 33 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया. पुलिस ने अबतक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Also Read: Antilia Case : NIA ने की क्लब के मालिक से पूछताछ
हमले के दौरान राकेश टिकैत के सुरक्षाकर्मियों से हथियार छिनने की भी कोशिश की गयी. हमले में शामिल जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें एबीवीपी के कार्यकर्ता कुलदीप सिंह भी शामिल हैं.
भाजपा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा, इस हमले से हमारी पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. जिस वक्त हमला हुआ, वहां पुलिस मौजूद थी फिर इस हमले को रोकने की कोशिश क्यों नहीं हुई. राकेश टिकैत पर हुए हमले को लेकर अशोक गहलोत ने भी भाजपा पर आरोप लगाया है