Loading election data...

‘आर्यन खान ड्रग्स केस की वजह से आशीष मिश्रा से ध्यान हटा’, कपिल सिब्बल का ट्वीट

एनसीबी द्वारा गत तीन अक्टूबर को मुंबई तट के पास एक क्रूज पोत से गिरफ्तार आर्यन (23) को कम से कम छह दिन और जेल में रहना होगा, क्योंकि एक विशेष अदालत ने दिन में उसकी और दो अन्य आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर आदेश 20 अक्टूबर के लिए स्थगित कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2021 11:10 AM

बॉलीवुड किंग शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस पर कपिल सिब्बल की प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस नेता ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि आशीष मिश्रा से ध्यान हटाया. आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी है. इधर ड्रग्स मामले में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और पांच अन्य को क्वारंटाइन की अवधि समाप्त होने पर स्थानीय आर्थर रोड जेल की सामान्य बैरक में स्थानांतरित कर दिया गया.

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गत तीन अक्टूबर को मुंबई तट के पास एक क्रूज पोत से गिरफ्तार आर्यन (23) को कम से कम छह दिन और जेल में रहना होगा, क्योंकि एक विशेष अदालत ने दिन में उसकी और दो अन्य आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर आदेश 20 अक्टूबर के लिए स्थगित कर दिया.

मुंबई के आर्थर रोड जेल भेजा गया

एनसीबी की प्रारंभिक हिरासत समाप्त होने के बाद मजिस्ट्रेट ने उन्हें जमानत देने से इनकार करते हुए न्यायिक हिरासत में मध्य मुंबई के आर्थर रोड जेल भेज दिया था. जेल के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें सात दिनों के लिए क्वारंटाइन बैरक में रखा गया था, जिसकी अवधि बुधवार को समाप्त हो गयी. उसके बाद इन सभी का बुधवार सुबह कोरोना वायरस के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया और रिजल्ट निगेटिव होने के बाद उन्हें एक दूसरे से अलग कर विभिन्न सामान्य बैरकों में स्थानांतरित कर दिया गया.


एनसीबी की छापेमारी

आपको बता दें कि क्रूज पर एक रेव पार्टी निर्धारित किये जाने की गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने दो अक्टूबर की शाम को गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा और कथित तौर पर ड्रग्स जब्त की. इस छापे के दौरान एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version