Atul Subhash Suicide: अतुल की खुदकुशी के बाद आया पत्नी निकिता के परिवार का रिएक्शन, कहा- ‘हम कसूरवार नहीं’

Atul Subhash Suicide: अतुल सुभाष की मौत के बाद पहली बार उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया के परिवार की तरफ से बयान आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निकिता के परिवार ने घटना पर दुख जाहिर किया है.

By Pritish Sahay | December 11, 2024 8:12 PM

Atul Subhash Suicide: बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी का मामला ने तूल पकड़ लिया है. हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. सुभाष की मौत के बाद उसका परिवार सदमे में हैं. उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, अतुल सुभाष की मौत के बाद पहली बार उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया के परिवार की तरफ से बयान आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निकिता के परिवार ने घटना पर दुख जाहिर किया है. उनका कहना है कि हम दोषी नहीं हैं.

पत्नी निकिता के परिवार का आया बयान

एक मीडिया हाउस से बात करते हुए निकिता सिंघानिया के परिवार ने कहा कि हम अतुल की मौत के लिए जिम्मेदार नहीं है. उन्होंने उसकी मौत पर अफसोस भी जाहिर किया. निकिता के परिवार ने कहा कि हमे भी अतुल की मौत का गहरा दुख है. इस बीच परिवार के लोगों ने कहा कि हम जल्द ही सबूतों के साथ सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि हमें कानून पर पूरा भरोसा है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में बेंगलुरु पुलिस ने उसके भाई विकास कुमार की शिकायत पर अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने बीएनएस की धारा 108 और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज किया है. इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बता दे अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट और वीडियो में अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये थे. अतुल सुभाष ने खुदकुशी करने से पहले 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था.

दहेज कानूनों के तहत अतुल पर दर्ज था मामला

अतुल सुभाष ने अपने वीडियो और सुसाइड नोट में दावा किया है कि उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने उसपर कई तरह के झूठे मामले दर्ज कराये थे. यह भी आरोप है कि निकिता सिंघानिया अपने बेटे से अतुल को मिलने नहीं देती है. निकिता ने अतुल से तीन करोड़ रुपये की मांग की थी. अतुल को केस के सिलसिले में अक्सर कोर्ट के चक्कर काटने पड़ते थे. इन सबसे तंग आकर और पत्नी के झूठे आरोपों से परेशान होकर अतुल सुभाष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अतुल ने अपनी पत्नी, जज और सास के अतिरिक्त दो और लोगों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

Also Read: दहेज कानून के गलत इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट चिंतित, अतुल सुभाष खुदकुशी मामले के बीच SC की अहम टिप्पणी

Next Article

Exit mobile version