ऑस्ट्रेलियाई पीएम के ‘समोसा ट्वीट’ पर बोले प्रधानमंत्री मोदी – कोरोना को हराने के बाद साथ उठाएंगे आनंद

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ समोसा खाने की इच्‍छा जतायी है. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को समोसे की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि वह इस मशहूर स्नैक को भारतीय नेता के साथ खाना चाहेंगे.

By Agency | May 31, 2020 4:35 PM

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ समोसा खाने की इच्‍छा जतायी है. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को समोसे की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि वह इस मशहूर स्नैक को भारतीय नेता के साथ खाना चाहेंगे. सोशल मीडिया में हमेशा सक्रिय रहने वाले पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर उनका स्‍वागत किया और कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में जीत मिलने के बाद साथ में समोसे खाने का वादा कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने क्‍या किया ट्वीट

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने ट्वीट किया, रविवार को आम की चटनी के साथ समोसे. वीडियो लिंक के जरिए इस सप्ताह नरेंद्र मोदी के साथ मेरी बैठक है. वे शाकाहारी हैं, मैं उनके साथ समोसे खाना चाहूंगा.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया मजेदार जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि दोनों देश ‘हिंद महासागर से जुड़े है और भारतीय समोसे से एकजुट हैं. मोदी ने ट्वीट किया, स्वादिष्ट दिख रहा है प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन. जब हम कोविड-19 के खिलाफ निर्णायक जीत हासिल कर लेंगे तो हम एक साथ मिलकर समोसे का आनंद उठाएंगे. चार जून को हमारी वीडियो मुलाकात का इंतजार है.


कोरोना संकट में प्रधानमंत्री मोदी ने की अनेक देशों से बात

मालूम हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी के संकट के दौर में कई देशों से बात की है. मोदी ने मंगलवार को कतर के अमीर शेख तामीम बिन हामद अल थानी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें तथा कतर के लोगों को ईद-उल-फित्र की शुभकामनाएं दीं थी. विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने कतर के अमीर से बातचीत के दौरान कोविड-19 महामारी के इस दौर में उनके देश में भारतीय नागरिकों के कल्याण का व्यक्तिगत रूप से ध्यान रखने के लिये उनकी सराहना की. कतर के अमीर अल थानी ने उनके देश में भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना की जिसमें खास तौर पर भारतीय स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका की उन्होंने तारीफ की.

कोविड-19 से मुकाबले के लिए मोदी और ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर सहमति जताई

कोरोना वायरस महामारी से उपजी चुनौतियों से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महत्व पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वान देर बेलेन ने सहमति जताई. मोदी ने ट्विटर पर लिखा, कोविड-19 महामारी से मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रिया द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में राष्ट्रपति वान देर बेलेन के साथ अच्छी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बाद के वैश्विक परिदृश्य की तैयारी के लिए दोनों नेता भारत-ऑस्ट्रिया सहयोग को विस्तार देने पर सहमत हुए.

Posted By : arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version