ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बनीस ने साबरमती आश्रम का दौरा किया, प्रधानमंत्री मोदी संग देखेंगे IND vs AUS मैच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ वर्ता करेंगे. नौ मार्च को दोनों नेताओं का अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में दोनों देशों के बीच होने वाले चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच को देखने का कार्यक्रम है.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस भारत दौरे पर पहुंच चुके हैं. जहां उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे.
अहमदाबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच का आनंद लेंगे पीएम मोदी और एंथोनी अल्बनीस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ वर्ता करेंगे. नौ मार्च को दोनों नेताओं का अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में दोनों देशों के बीच होने वाले चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच को देखने का कार्यक्रम है.
होली के अवसर पर राजभवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे ऑस्ट्रेलियाई पीएम
अधिकारियों ने बताया आधिकारिक कार्यक्रम के तहत अल्बनीज होली के अवसर पर राजभवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस मौके पर राजभवन में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत एवं अन्य गणमान्य हस्तियां भी मौजूद होंगी.
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat : Australian Prime Minister Anthony Albanese visited Sabarmati Ashram and paid tribute to Mahatma Gandhi pic.twitter.com/rkTxbW9m16
— ANI (@ANI) March 8, 2023
भारत रवाना होने से पहले अल्बनीज ने यात्रा को ऑस्ट्रेलिया के लिए ‘बहुत बड़ा अवसर’ करार दिया
भारत के अपने पहले आधिकारिक दौरे पर रवाना होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि वह उस समय दोनों देशों के बीच के बहुआयामी संबंध को प्रगाढ़ बनाने को लेकर उत्सुक हैं जब व्यापार, सुरक्षा और लोगों के परस्पर संपर्क जैसे क्षेत्रों में असाधारण प्रगति हो रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर अल्बनीज भारत का दौरा कर रहे हैं. अल्बनीज के चार दिवसीय भारत दौरे पर उनके साथ मंत्रियों और व्यवसाय जगत के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है.
भारत ऑस्ट्रेलिया का छठा सबसे बड़ा व्यापारी साझेदार
अल्बनीज ने भारत दौरे को ‘बहुत बड़ा अवसर’ करार देते हुए कहा कि मौजूदा समय में भारत ऑस्ट्रेलिया का छठा सबसे बड़ा व्यापारी साझेदार है, लेकिन भविष्य में इससे कहीं बड़ा हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘यह सच है कि आने वाले वर्षों में भारत और इंडोनेशिया दुनिया की तीसरी और चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं होंगी.