तिरुवनंतपुरम : आदमी की किस्मत कब चमक जाए, इसे भगवान भी नहीं जानते. यह बात तब सही लगती है, जब कोई व्यक्ति एक छोटे से प्रयास से बड़ी सफलता हासिल कर लेता है. ऐसा ही किस्मत पलटने वाला एक वाकिया केरल के तिरुवनंतपुरम में हुआ. तिरुवनंतपुरम का एक ऑटो ड्राइवर अचानक करोड़पति बन गया और इत्तफाकन नहीं हुआ. उसने भी छोटा सा प्रयास किया और वह यह कि उसने केरल में खेला जाने वाला ओणम बंपर लॉटरी का एक टिकट पांच सौ रुपये में खरीदी. इसके इनाम के तौर पर उसे छप्परफाड़ 25 करोड़ रुपये मिले.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, केरल राज्य लॉटरी विभाग की ओर से रविवार की दोपहर 2 बजे ओणम बम्पर लॉटरी 2022 के नतीजों का ऐलान किया गया. ओणम बंपर लॉटरी 2022 का पहला पुरस्कार 25 करोड़ रुपये था. पहला पुरस्कार तिरुवनंतपुरम के श्रीवरहम के एक ऑटो चालक अनूप को मिला. फिलहाल, श्रीवरहम में ऑटो रिक्शा चलाने वाला अनूप इससे पहले एक होटल में शेफ के रूप में काम करता था. अनूप ने शनिवार रात भगवती एजेंसी से केरल राज्य लॉटरी विभाग की ओर से जारी ओणम बंपर लॉटरी 2022 टिकट खरीदा. केरल लॉटरी विभाग के अनुसार, अनूप का टिकट नंबर टीजे 750605 था, जिससे उसे 25 करोड़ मिले. टैक्स कटौती के बाद उन्हें 15 करोड़ 75 लाख रुपये मिलेंगे.
समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनूप इस पुरस्कार पाने के बाद उत्साह से भरा हुआ है. लॉटरी खरीदने से पहले शेफ के तौर पर काम करने के लिए मलेशिया जाने की योजना बना रहा था. उसने लोन के लिए बैंक से संपर्क किया और उसका लोन मंजूर भी हो गया. केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने रविवार दोपहर परिवहन मंत्री एंटनी राजू और वट्टियूरकावु विधायक वी के प्रशांत की उपस्थिति में लकी ड्रा निकाला.
Also Read: Satta Matka बिहार में फैल रहा सट्टा मटका का कारोबार, जानें, क्या है सट्टा मटका और कैसे खेलते हैं यह गेम?
रविवार को 25 करोड़ रुपये का ओणम बंपर लॉटरी जीतने वाले ऑटो चालक अनूप ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस बार मुझे लगा कि मैं जीत सकता हूं. इसलिए मैंने आखिरी मिनट में जाकर टिकट लिया. मैं एक शेफ हूं और मुझे खाना बनाना पसंद है. एक रेस्टोरेंट शुरू करना मेरा सपना है. इसलिए मैं इसके लिए कुछ पैसे लगाऊंगा.