9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat: ‘अरविंद केजरीवाल जनता का आदमी है’, ऑटो की सवारी के बाद आखिर ‘आप’ संयोजक ने ऐसा क्‍यों कहा

Gujarat Election 2022: ऑटो ड्राइवर के घर जाते वक्‍त सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपने होटल के बाहर तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ काफी तीखी बहस भी हुई. जानें क्‍या हुआ इसके बाद

Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इस बार मुकाबले में भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ भी है. इस वक्‍त पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दो दिन के गुजरात के दौरे पर है. अपने दौरे के दूसरे दिन केजरीवाल ने भाजपा पर हमलावर नजर आये. केजरीवाल के ऑटो की सवारी पर इस वक्‍त गुजरात में घमासान मचा हुआ है.

मुझे जनता से मिलने नहीं देना चाहते हैं ये लोग

ऑटो में सवारी को लेकर जब अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली और पंजाब में ऑटो से चलता हूं तो मुझे पुलिस सुरक्षा दे देती है तो गुजरात में इन्हें क्‍या परेशानी है ? उन्होंने कहा कि बात ये है कि भाजपा के लोग मुझे जनता से मिलने नहीं देना चाहते हैं. केजरीवाल तो जनता में जाएगा. वो तो जनता का आदमी है. उसे कोई रोक नहीं सकता है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पुलिस की बहस के बाद भी मैं ऑटो वाले के यहां डिनर पर गया. उसके बाद उन्होंने तो सुरक्षा दी ना…वे पहले भी ऐसा कर सकते थे.

ऑटो ड्राइवर के घर डिनर

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार रात अहमदाबाद में एक ऑटो ड्राइवर का निमंत्रण स्वीकार कर उसके घर जाकर रात का भोजन ग्रहण यानी डिनर किया. इससे पहले ऑटो ड्राइवर के घर जाते वक्‍त सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपने होटल के बाहर तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ काफी तीखी बहस भी हुई. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो को ‘आप’ के गुजरात के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसमें अरविंद केजरीवाल कहते नजर आ रहे हैं कि मैं सुरक्षा नहीं लूंगा. इसे मैं लिखकर देने के लिए तैयार हूं. कोई नेता आम लोगों के बीच नहीं जाता है. मैं जा रहा हूं तो मुझे क्‍यों रोकने का प्रयास किया जा रहा है.

Also Read: Gujarat Election 2022: ‘सपने बेचने वालों पर भरोसा मत करना’, अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर कसा तंज
पुलिस वालों से तीखी बहस

इस तीखी बहस के बाद अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं के साथ ऑटो-रिक्शा में सवार होकर उसके घर गये और वहां रात्रिभोज किया. पूरे घटनाक्रम पर सत्तारूढ़ दल भाजपा की प्रतिक्रिया आयी है. भाजपा ने कटाक्ष करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री को “अभिनेता” करार दिया. ऑटो ड्राइवर के घर जाने से पहले केजरीवाल की सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर फाइव स्‍टार होटल के बाहर कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ तीखी बहस हुई, क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री पुलिसकर्मियों को अपने साथ ले जाने के लिए तैयार नहीं थे. आपको बता दें कि केजरीवाल इसी होटल में ठहरे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें