15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल में इन सात शहरों में महंगे आवास का औसत मासिक किराया 8 से 18 फीसदी बढ़ा, जानिए शहरों के नाम

रियल एस्टेट के परामर्शदाता एनारॉक ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, मुंबई महानगर क्षेत्र, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में संभ्रांत आवासीय कॉलोनियों में महंगी आवासीय संपत्तियों की खरीदने या किराये पर लेने के लिहाज से मांग बढ़ गई है.

Inflation: बीते कुछ वर्षों के मद्देनजर देश महंगाई की मार झेल रहा है. पेट्रोल-डीजल के अलावा गैस, खाद्य सामग्री, सहित कई चीजों के दाम में बीते कुछ सालों से बढ़ोत्तरी ही हुई है. बता दें कि देश के सात प्रमुख शहरों में महंगी आवासीय कॉलोनियों में बीते दो वर्ष में मासिक औसत किराया 8 से 18 फीसदी बढ़ गया है जबकि पूंजीगत मूल्य दो से नौ फीसदी तक बढ़ गयी है. रियल एस्टेट के परामर्शदाता एनारॉक ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, मुंबई महानगर क्षेत्र, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में संभ्रांत आवासीय कॉलोनियों में महंगी आवासीय संपत्तियों की खरीदने या किराये पर लेने के लिहाज से मांग बढ़ गई है.

2020 में दो लाख रुपये, अब 18 फीसदी बढ़कर 2.35 लाख रुपये

आंकड़ों के मुताबिक मुंबई के वर्ली इलाके में न्यूनतम 2,000 वर्गफुट क्षेत्र के महंगे घरों का मासिक किराया साल 2020 में दो लाख रुपये था जो अब 18 फीसदी बढ़कर 2.35 लाख रुपये प्रतिमाह हो गया है. वहीं, बेंगलुरु के राजाजी नगर में सर्वाधिक नौ फीसदी की पूंजीगत वृद्धि हुई है. औसत कीमत साल 2020 के 5,698 प्रति वर्गफुट थी जो साल 2022 में बढ़कर 6,200 प्रति वर्गफुट हो गईं. बता दें कि यह वृद्धि बीते दो सालों में बहुत ही ज्यादा देखा गया है. इस वृद्धि से इन शहरों में जनजीवन बहुत ही मुश्किल और महंगी दिखती है.

Also Read: IRCTC ने शेयर किया ‘शिव-शनि-साईं यात्रा’ ट्रेन टूर पैकेज, जानिए क्या है इसकी कीमत और कैसे करें अप्लाई?

बीते वर्षों में लगभग दहाई अंकों की हुई वृद्धि

रियल एस्टेट परामर्शदाता एनारॉक के अध्यक्ष अनुज पुरी ने कहा है कि सबसे महत्वपूर्ण महंगे आवासीय बाजारों के किराये में बीते वर्षों में लगभग दहाई अंकों की वृद्धि हुई है. उन्होंने यह भी कहा है कि महामारी की दूसरी लहर के बाद किरायेदारों का बड़े आकार के घरों की ओर रूझान बढ़ा है. लोग छोटे आकार वाले घरों में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें