Fake Bomb Threat: विमानन कंपनियों को धमकी देने का मामला, मोदी सरकार का सोशल मीडिया को सख्त निर्देश

Fake Bomb Threat: पिछल दो हफ्ते से लगातार विमानन कंपनियों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकियां मिल रही हैं.

By ArbindKumar Mishra | October 26, 2024 8:10 PM
an image

Fake Bomb Threat: विमानन कंपनियों को मिल रही बम से उड़ाने की धमकी मामले में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एक्शन में आ गई है. केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया को कड़ा निर्देश दिया है. सरकार ने सोशल मीडिया मंचों को गलत सूचना हटाने के लिए परामर्श जारी किया है. इसके साथ ही सरकार ने सोशल मीडिया मंचों द्वारा उचित कदम नहीं उठाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.

IT मंत्रालय ने क्या एडवाइजरी जारी किया है?

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंचों से कहा है कि वे उचित सावधानी बरतें और सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के तहत निर्धारित कठोर समयसीमा के भीतर गलत सूचना को तुरंत हटा दें या उस तक पहुंच को बाधित करें. सरकार ने कहा, आईटी नियमों के तहत वे अपने पास मौजूद सूचनाएं उपलब्ध कराने तथा जांच एजेंसियों को 72 घंटे तक की निर्धारित समय सीमा के भीतर सहायता प्रदान करने के लिए बाध्य हैं.

फर्जी बम धमकियों को रोकने के लिए कार्रवाई करें

आईटी मंत्रालय ने एडवाइजरी में कहा, स्थिति की गंभीर प्रकृति पर विचार करते हुए, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय याद दिलाता है कि सोशल मीडिया मध्यस्थों सहित सभी मध्यस्थों को अपने मंचों पर फर्जी बम धमकियों सहित ऐसे दुर्भावनापूर्ण कृत्यों को रोकने के लिए उचित प्रयास करने चाहिए.

12 दिनों में 275 से अधिक उड़ानों को मिल चुकी है धमकी

पिछले 12 दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 275 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकियां मिली हैं. अधिकतर धमकियां सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से दी गईं. शुक्रवार को ही भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 25 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं.

Exit mobile version