Ayodhya Mosque Latest News Update अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जारी है. इस बीच मस्जिद की नींव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मस्जिद की नींव आगामी 26 जनवरी को रखी जायेगी. लेकिन, उससे पहले 19 दिसंबर को आर्किटेक्ट डिजाइन रिलीज कर दिया जायेगा.
गौर हो कि माडर्न मस्जिद का डिजाइन आर्किटेक्ट जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के आर्किटेक्ट प्रो एसएम अख्तर ने तैयार किया है. जानकारी के मुताबिक, मस्जिद का खाका इस शनिवार को सामने रखा जायेगा. बाबरी मस्जिद के स्थान पर बनने वाली इस मस्जिद के लिए यहां आवंटित पांच एकड़ जमीन पर इसकी नींव गणतंत्र दिवस पर रखी जायेगी.
जानकारी के मुताबिक, मस्जिद परिसर में एक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, एक कम्यूनिटी किचन और लाइब्रेरी आदि का निर्माण होगा. परिसर के मध्य में अस्पताल होगा और इसे मस्जिद की वास्तुकला के अनुरूप इसे तैयार किया जायेगा. इसमें 300 बेड की स्पेशलिटी इकाई होगी. जहां डॉक्टर बीमार लोगों का मुफ्त इलाज करेंगे. कम्यूनिटी किचन में आसपास के गरीबों के लिए दिन में दो बार भोजन परोसा जायेगा.
बताया जा रहा है कि नयी मस्जिद बाबरी मस्जिद से बड़ी होगी. लेकिन, उसी तरह का ढांचा नहीं होगा. मस्जिद में एक समय में दो हजार लोग नमाज अदा कर सकेंगे और इसका ढांचा गोलाकार होगा. उन्होंने कहा कि मस्जिद का निर्माण इस तरह से होगा कि इसमें सौर ऊर्जा के निर्माण की भी व्यवस्था की जायेगी.
कार सेवकों ने 1992 में दिसंबर में बाबरी मस्जिद को गिरा दिया था. उनका दावा था कि अयोध्या में मस्जिद को प्राचीन राम मंदिर के स्थान पर बनाया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर 2019 को अयोध्या में विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था. इसके साथ ही केंद्र को मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन मुहैया कराने का निर्देश दिया था. वहीं, राज्य सरकार ने अयोध्या की सोहावाल तहसील के धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ जमीन आवंटित की थी.
Upload By Samir Kumar