राम मंदिर के मुख्य पुजारी की कितनी है सैलरी? कभी मिलता था केवल 100 रुपये वेतन
Ram Mandir Chief priest salary: राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी का नाम आचार्य सत्येंद्र दास है. क्या आपको मालूम है, उनकी सैलरी कितनी है? अगर नहीं, तो आज हम इस खबर के माध्यम से आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं.
Ram Mandir Chief priest salary: उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला विराज चुके हैं. जनवरी में पहली वर्षगांठ भी मनाई जाएगी. यहां के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास करीब 34 साल से रामलला की सेवा कर रहे हैं. इसके बदले उन्हें मंदिर ट्रस्ट की ओर से कुछ सैलरी भी दी जाती है. 80 साल से अधिक उम्र के आचार्य सत्येंद्र दास 1 मार्च 1992 से राममंदिर के मुख्य अर्चक के रूप में सेवा दे रहे हैं. उस समय उनकी सैलरी बहुत कम हुआ करती थी. लेकिन 34 वर्षों के बाद उनकी सैलरी हजारों रुपये हो गई है.
Ram Mandir Chief priest salary: पहले केवल 100 रुपये थी आर्चाय सत्येंद्र दास की सैलरी
राममंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की सैलरी शुरुआत में केवल 100 रुपये प्रति माह थी. लेकिन अब उनकी सैलरी 38500 प्रति माह को गई है. यही नहीं मंदिर ट्रस्ट ने उन्हें आजीवन सैलरी देने का निर्णय लिया है.
अस्वस्थ चल रहे हैं आचार्य सत्येंद्र दास
अयोध्या राममंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास की उम्र 80 वर्ष से अधिक हो चुकी है. फिलहाल वो अस्वस्थ चल रहे हैं. मंदिर ट्रस्ट ने उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उनके कार्य से मुक्ति का निवेदन किया है. साथ ही फैसला लिया गया है कि वो जब भी चाहें रामलला की पूजा अर्चना कर सकते हैं. इसके लिए कोई रोक नहीं रहेगी.
11 जनवरी को मनाई जाएगी राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ
राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ हिंदू पंचांग के अनुसार अगले साल 11 जनवरी को मनाई जाएगी. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी (22 जनवरी 2024) को की गई थी और 2025 में यह तिथि 11 जनवरी को पड़ेगी, इसलिए उस दिन से राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया जाएगा. 11 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर रामलला का अभिषेक और भव्य आरती की जाएगी.