Ram Mandir Bhumi Pujan : ममता बनर्जी ने किया ये ट्वीट, दिग्विजय सिंह ने कहा- प्रभु हमें क्षमा करना…
Ram Mandir Bhumi Pujan : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि आज अयोध्या जी में भगवान रामलला के मंदिर का “शिलान्यास” वेद द्वारा स्थापित ज्योतिष् शास्त्र की स्थापित मान्यताओं के विपरीत हो रहा है, हे प्रभु हमें क्षमा करना…. यह निर्माण निर्विघ्न रूप से पूरा हो यही हमारी आप से प्रार्थना है… जय सिया राम…
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को आशा जताई कि मौजूदा और भावी पीढ़ियां भी मर्यादा पुरुषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई और शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी. अखिलेश ने एक ट्वीट में कहा, आशा है वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरुषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘जय महादेव जय सिया-राम जय राधे-कृष्ण जय हनुमान’ से अपने ट्वीट की शुरुआत करते हुए कहा, भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व एवं श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें!”
जय महादेव जय सिया-राम
जय राधे-कृष्ण जय हनुमानभगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें!
आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 5, 2020
सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी को स्वीकार कर लेना चाहिये
बसपा अध्यक्ष मायावती ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का श्रेय उच्चतम न्यायालय को देते हुए बुधवार को कहा कि अयोध्या विवाद में अदालत के फैसले को अब सभी लोगों को स्वीकार कर लेना चाहिये. मायावती ने ट्वीट कर कहा कि जैसा कि सर्वविदित है कि अयोध्या विभिन्न धर्मों की पवित्र नगरी व स्थली है, लेकिन दुःख की बात यह है कि यह स्थल राम मंदिर व बाबरी-मस्जिद जमीन विवाद को लेकर काफी वर्षों तक विवादों में भी रहा है. उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसका अन्त किया. साथ ही, इसकी आड़ में राजनीति कर रही पार्टियों पर भी काफी कुछ विराम लगाया. अदालत के फैसले के तहत ही आज यहां राम-मंदिर निर्माण की नींव रखी जा रही है, जिसका काफी कुछ श्रेय सुप्रीम कोर्ट को ही जाता है. बसपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी का शुरू से ही कहना रहा है कि इस प्रकरण को लेकर कोर्ट जो भी फैसला देगा, उसे पार्टी स्वीकार करेगी. जिसे अब सभी को स्वीकार कर लेना चाहिये. बसपा की यही सलाह है.
1. जैसाकि सर्वविदित है कि अयोध्या विभिन्न धर्मों की पवित्र नगरी व स्थली है। लेकिन दुःख की बात यह है कि यह स्थल राम-मन्दिर व बाबरी-मस्जिद जमीन विवाद को लेकर काफी वर्षों तक विवादों में भी रहा है। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) August 5, 2020
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि आज अयोध्या जी में भगवान रामलला के मंदिर का “शिलान्यास” वेद द्वारा स्थापित ज्योतिष् शास्त्र की स्थापित मान्यताओं के विपरीत हो रहा है, हे प्रभु हमें क्षमा करना…. यह निर्माण निर्विघ्न रूप से पूरा हो यही हमारी आप से प्रार्थना है… जय सिया राम…
आज अयोध्या जी में भगवान रामलला के मंदिर का “शिलान्यास” वेद द्वारा स्थापित ज्योतिष् शास्त्र की स्थापित मान्यताओं के विपरीत हो रहा है, हे प्रभु हमें क्षमा करना। यह निर्माण निर्विघ्न रूप से पूरा हो यही हमारी आप से प्रार्थना है। जय सिया राम। #राम_मंदिर_निर्माण_मुहूर्त
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 5, 2020
ममता बनर्जी का ट्वीट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा- हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, आपस में हैं सब भाई-भाई….मेरा भारत महान…महान हमारा हिंदुस्तान….
Hindu Muslim Sikh Isaai
Aapas mein hain Bhai Bhai!
Mera Bharat Mahaan,
Mahaan Hamara Hindustan.Our country has always upheld the age-old legacy of unity in diversity, and we must preserve this to our last breath! (1/2)
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 5, 2020
Posted By : Amitabh Kumar