दिग्विजय सिंह के बयान पर भाजपा का पलटवार, राम मंदिर पर किए गए ट्वीट के लिए नरोतम मिश्रा ने कहा- ‘असुर’
Amit shah, Ayodhya ram mandir: देश में गहराए कोरोना संकट के बीच अयोध्या राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर सियासी बवाल जारी है. रविवार का दिन भाजपा के लिए अशुभ रहा. यूपी में मंत्री कमल रानी वरुण की कोरोना से मौत हो गई वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री और स्वतंत्र दे सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस पर कांग्रेस नेता औऱ मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि सनातन हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज करने का नतीजा है.
देश में गहराए कोरोना संकट के बीच अयोध्या राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर सियासी बवाल जारी है. रविवार का दिन भाजपा के लिए अशुभ रहा. यूपी में मंत्री कमल रानी वरुण की कोरोना से मौत हो गई वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री और स्वतंत्र दे सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस पर कांग्रेस नेता औऱ मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि सनातन हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज करने का नतीजा है. उन्होंने राम मंदिर पूजन के मुहूर्त और गृह मंत्री अमित शाह से लेकर मंदिर के पुजारी के कोरोना संक्रमण को इससे जोड़ दिया है.
दिग्विजय सिंह के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया. मध्य प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता व मंत्री नरोतम मिश्रा ने कहा कि जब कुछ अच्छा होता है तो असुर लोग व्यवधान डालने की कोशिश करते हैं. दिग्विजय सिंह भी यह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी सुंदरकांड करा रहे हैं, तो दूसरी ओर दिग्विजय सिंह लंकाकांड में व्यस्त हैं. इतिहास गवाह है कि इतिहास गवाह है कि जब-जब कोई धार्मिक कार्य होता है तो आसुरी शक्तियां विध्न बाधाएं डालतीं हैं.
We've been seeing since time immemorial, whenever something good is happening, 'Asurs' try to create problems. Digvijaya is doing the same: MP Minister Narottam Mishra on Digvijaya Singh's tweet saying Home Min Amit Shah tested COVID positive as result of ignoring Hindu practices pic.twitter.com/AKqN3blDZb
— ANI (@ANI) August 3, 2020
वहीं इससे पहले दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया- सनातन हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजर अंदाज करने का नतीजा- 1. राम मंदिर के समस्त पुजारी कोरोना पॉजिटिव, 2- उत्तर प्रदेश की मंत्री कमल रानी वरुण का कोरोना से स्वर्गवास, 3- उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष कोरोना पोजिटिव अस्पताल में. 4- अमित शाह कोरोना पॉजिटिव.’सनातन हिंदू धर्म की मान्यताओं को नज़र अंदाज करने का नतीजा.
सनातन हिंदू धर्म की मान्यताओं को नज़र अंदाज करने का नतीजा।
१- राम मंदिर के समस्त पुजारी कोरोना पोजिटिव
२- उत्तर प्रदेश की मंत्री कमला रानी वरुण का कोरोना से स्वर्गवास
३- उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष कोरोना पोजिटिव अस्पताल में।— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 3, 2020
कोरोना संक्रमितों की गिनती कराते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा, ‘5- मध्यप्रदेश के भाजपा के मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव अस्पताल में, 6- कर्नाटक के भाजपा के मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव अस्पताल में. मोदी जी आप अशुभ मुहूर्त में भगवान राम मंदिर का शिलान्यास कर और कितने लोगों को अस्पताल भिजवाना चाहते हैं?’
मैं मोदी जी से फिर अनुरोध करता हूँ ५ अगस्त के अशुभ मुहुर्त को टाल दीजिए। सैंकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम मंदिर निर्माण का योग आया है अपनी हठधर्मीता से इसमें विघ्न पड़ने से रोकिए।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 3, 2020
दिग्विजय सिंह ने पूछा, ‘इन हालातों में क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री को कोरेंटिन नहीं होना चाहिए? क्या कोरेंटन में जाने की बाध्यता केवल आम जनता के लिए है? प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री के लिए नहीं है? कोरेंटिन की समय सीमा 14 दिवस की है.’
भगवान राम करोड़ों हिंदुओं के आस्था के केंद्र हैं और हज़ारों वर्षों की हमारे धर्म की स्थापित मान्यताओं के साथ खिलवाड़ मत करिए।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 3, 2020
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, योगी जी आप ही मोदी जी को समझाइए. आपके रहते हुए सनातन धर्म की सारी मर्यादाओं को क्यों तोड़ा जा रहा है? और आपकी क्या मजबूरी है जो आप यह सब होने दे रहे हैं? मैं मोदी जी से फिर अनुरोध करता हूं कि 5 अगस्त के अशुभ मुहुर्त को टाल दीजिए
त्रुटि के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ। अमित शाह गृहमंत्री हैं ना कि प्रधानमंत्री। क्षमा करें।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 3, 2020
दिग्विजय सिंह ट्रोल होने लगे
राम मंदिर के भूमिपूजन पर सवाल उठाने के दौरान दिग्विजय सिंह ने अपने एक ट्वीट में अमित शाह को देश का प्रधानमंत्री बताया. इसके बाद दिग्विजय सिंह ट्रोल होने लगे. बाद में दिग्विजय सिंह ने एक और ट्वीट करके कहा, ‘त्रुटि के लिए क्षमा प्रार्थी हूं. अमित शाह गृहमंत्री हैं ना कि प्रधानमंत्री. क्षमा करें.
Posted By: Utpal kant