Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण के लिए चंदा अभियान जारी है. विश्व हिंदू परिषद ने पूरे देश में आम से लेकर खास आदमी को इस अभियान से जोड़ रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने राम जन्म भूमि के इतहास से लेकर अब हो रहे निर्माण तक का एक वीडियो जारी किया है. ट्वीटर लेकर इंस्टाग्राम तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पार्टी ने ये वीडियो जारी किया है.
https://twitter.com/BJP4India/status/1350827719827869699
भाजपा द्वारा जारी इस वीडियो में राम जन्म भूमि के इतिहास और उसके बाद मंदिर के लिए हुए आंदोलन के बारे में बताया गया है. इस वीडियो की शुरूआत बाबर के भारत में आक्रमण से लेकर 5 अगस्त 2019 को हुए भूमि पूजन तक की सारी घटनाओं का उल्लेख किया गया है. इस वीडियो में राम मंदिर आंदोलन के लिए हुए सारी घटनाओं को चाहें वह मस्जिद में राम लाला की मूर्ती मिलना या मुलायम सरकार के समय कारसेवकों पर पुलिस फायरिंग की घटना हो सबका जिक्र किया गया है.
बता दें कि नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या स्थल पर लंबे समय से चल रहे हिंदू-मुस्लिम विवाद पर फैसला सुनाया था और विवादित स्थल पर मंदिर बनाने की बात कही थी. साथ ही सरकार को निर्देश दिया कि 16 वीं सदी की बाबरी मस्जिद के बदले मस्जिद बनाने के लिए मुसलमानों को एक वैकल्पिक पाँच एकड़ जगह मुहैया कराई जाए. मालूम हो कि 6 दिसंबर 1992 को भीड़ द्वारा बाबरी मस्जिद को ढहा दिया गया था.