Ayodhya, Ram Mandir Latest Updates : अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए फंड जुटाने के लिए विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने कमर कस ली है. पर VHP को ये पैसा न तो सरकार देगी न कोई बड़ा घराना. बल्कि विश्व हिंदू परिषद्देश के घर-घर से राम मंदिर के लिए दान जुटाने का की तैयारी कर रहा है . राम मंदिर के फंड सके लिए VHP का लक्ष्य 55 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुँचना है, जिसकी शुरूआत अगले महीन मकर संक्रांति के अवसर पर होने जा रहा है.
वहीं भव्य राम मंदिर की नींव निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा. इसके लिए राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई है. बैठक में नींव रखने का कार्य 15 दिसंबर के बाद शुरू करने का निर्णय लिया गया है. जानकारी के मुताबिक टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स लिमिटेड, आईआईटी मद्रास, आईआईटी रूड़की के विशेषज्ञ जल्द ट्रस्ट को इस मामले में रिपोर्ट सौंपेगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Nyas) की बैठक दो दिवसीय बैठक सोमवार से शुरू हुई थी.
बता दें कि इससे पहले अगस्त के महीने में राम तीर्थ क्षेत्र की बैठक हुई थी, जिसमें राम मंदिर के नए डिजाइन के प्रस्ताव पर चर्चा हुई थी. जानकारी के मुताबिक राम मंदिर सवा तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा, जिसकी छमक हजारों सालों तक बरकरार रहेगी. समिति ब्लू प्रिंट पर लगातार मंथन कर रही है.