अयोध्या के राममंदिर में 2023 से दर्शन देंगे रामलला, 2025 तक पूरा होगा मंदिर निर्माण कार्य
अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Temple) का ग्राउंड फ्लोर वर्ष 2023 तक तैयार हो जायेगा, हालांकि मंदिर निर्माण का कार्य 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. मंदिर का ग्राउंड फ्लोर जब पूरा हो जायेगा तो रामलला की मूर्ति को मंदिर में स्थानांतरित कर दिया जायेगा.
अयोध्या (Ayodhya) का राम मंदिर (Ram Temple) वर्ष 2023 तक तैयार हो जायेगा और श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन मंदिर में होने लगेंगे. एएनआई न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी सूत्रों के हवाले से दी है.
सूत्रों के हवाले से यह जानकारी भी सामने आयी है कि मंदिर का ग्राउंड फ्लोर वर्ष 2023 तक तैयार हो जायेगा, हालांकि मंदिर निर्माण का कार्य 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. मंदिर का ग्राउंड फ्लोर जब पूरा हो जायेगा तो रामलला की मूर्ति को मंदिर में स्थानांतरित कर दिया जायेगा.
भूमिपूजन के एक वर्ष
राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त, 2020 को भूमिपूजन किया था. भूमिपूजन के एक वर्ष कल पांच अगस्त को पूरे हो रहे हैं. राम मंदिर का निर्माण कार्य 2025 में पूरा होगा. राम मंदिर का निर्माण एक हजार करोड़ की लागत से संभव है. वैसे मंदिर निर्माण के लिए तीन हजार करोड़ का दान पहले ही मिल चुका है. मंदिर तीन मंजिला होगा ऐसी सूचना है.
सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर के पक्ष में दिया था फैसला
नौ नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसके बाद यहां मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई. पांच अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. मंदिर निर्माण के लिए दान जमा किया जा रहा है. वर्ष 2025 तक मंदिर निर्माण पूरा हो जायेगा.
Posted By : Rajneesh Anand