Loading election data...

दिल्ली में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए फ्री में बांटी जा रही आयुष-64, जानें संक्रमितों पर कैसे करती है काम

केंद्र सरकार ने सोमवार को इस बात का ऐलान था कि दिल्ली के 7 सेंटरों पर आयुष-64 किट का मुफ्त वितरण किया जाएगा. सरकार की ओर से यह घोषणा ऐसे वक्त में की गई है, जब पूरा देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान भारी संकट के दौर से गुजर रहा है. आलम यह है कि देश रोजाना तीन लाख से ऊपर कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2021 11:46 AM

नई दिल्ली : दिल्ली में आयुष मंत्रालय की ओर से कोरोना मरीजों के इलाज के लिए पॉलीहर्बल आयुर्वेदिक दवा आयुष-64 का मुफ्त में वितरण किया जा रहा है. मंत्रालय की ओर से फिलहाल कोरोना के इलाज के लिए इस आयुर्वेदिक दवा का वितरण दिल्ली के 7 केंद्रों पर मुफ्त में किया जा रहा है. बताया यह जा रहा है कि आयुष मंत्रालय की यह दवा ऐसे मरीजों के लिए तैयार किया गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है. कहा यह भी जा रहा है कि मंत्रालय की ओर से पूरे देश में इस आयुर्वेदिक दवा का मुफ्त वितरण के लिए जल्द ही एक अभियान की शुरुआत की जाएगी.

केंद्र सरकार ने सोमवार को इस बात का ऐलान था कि दिल्ली के 7 सेंटरों पर आयुष-64 किट का मुफ्त वितरण किया जाएगा. सरकार की ओर से यह घोषणा ऐसे वक्त में की गई है, जब पूरा देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान भारी संकट के दौर से गुजर रहा है. आलम यह है कि देश रोजाना तीन लाख से ऊपर कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.

क्या है आयुष-64

दरअसल, आयुष-64 को केंद्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद (सीसीआरएएस) की ओर से सबसे पहले मलेरिया के इलाज के लिए विकसित किया गया था. बाद में इस दवा को कोरोना के इलाज में भी कारगर पाया गया. आयुष मंत्रालय की ओर से मुफ्त में वितरित की जा रही पॉलीहर्बल आयुर्वेदिक दवा आयुष-64 कोरोना के हल्के और मध्यम स्तर के लक्षण वाले मरीजों के लिए बेहद कारगर पाई गई है. कोरोना के आरंभिक संक्रमितों पर इससे होने वाले कारगर असर के मद्देनजर आयुष मंत्रालय ने इसे लोगों को मुफ्त में उपलब्ध कराने का फैसला किया है. शुरुआत में पायलट इस्तेमाल के लिए इसे देश की राजधानी दिल्ली के कई केंद्रों पर मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है.

किन-किन पर करती है ज्यादा असर

आयुष-64 एक पॉलीहर्बल औषधि है, जिसे कोविड -19 के बिना लक्षण वाले (ए सिम्टोमैटिक), हल्के और मध्यम स्तर के संक्रमण के उपचार में उपयोगी पाया गया है. इसकी उपयोगिता को देखते हुए ही आयुष मंत्रालय ने इसे लोगों को मुफ्त में उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था. अब इसे दिल्ली के कई केन्द्रों पर मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है. दिल्ली के लोगों के लिए राहत की खबर यह है कि वे इस दवा को आधार पहचान पत्र और संक्रमण के आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की कॉपी दिखाकर इसे हासिल कर सकते हैं. एक बार दवा ले जाने के बाद खत्म होने पर इसे दोबारा भी हासिल किया जा सकता है.

दिल्ली में कहां-कहां मिलेगी दवा

दिल्ली में आयुष मंत्रालय की यह दवा ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (एआईआईए) सरिता विहार, मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान अशोक रोड, क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान यूनानी चिकित्सा अबुल फजल एन्क्लेव भाग-1, जामिया नगर, ओखला, सफदरजंग अस्पताल में यूनानी चिकित्सा केंद्र, कमरा नं. 111-113, मुख्य ओपीडी भवन, प्रथम तल, गेट नं. 7, यूनानी क्लिनिक, डॉ. एमए अंसारी स्वास्थ्य केंद्र, जामिया मिलिया इस्लामिया, केंद्रीय आयुर्वेद शोध संस्थान, रोड नं. 66, पंजाबी बाग और केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, डी-ब्लॉक के सामने, जनकपुरी, सीसीआरवाईएन रोहिणी का प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल और आयुष भवन, बी- ब्लॉक, जीपीओ कॉम्प्लेक्स के केंद्रों से आयुष-64 दवा और आयुष रक्षा किट दोनों प्राप्त किए जा सकते हैं.

Also Read: WHO का दावा : भारत में खतरनाक हो गया डबल म्यूटेंट वेरिएंट, मगर कोरोना का टीका उससे भी कहीं अधिक असरदार

Posted by : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version