22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayushman Bharat Scheme: खुशखबरी! महिलाओं को 15 लाख तक फ्री इलाज, अन्य को 10 लाख का लाभ 

Ayushman Bharat Scheme: आयुष्मान भारत योजना नरेंद्र मोदी सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य योजना है, वर्तमान में 12.34 करोड़ परिवारों को कवर करती है और 55 करोड़ लाभार्थियों को इसका लाभ मिलता है.

Ayushman Bharat Scheme: केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत बीमा कवर को दोगुना करके 10 लाख रुपये और महिलाओं के लिए 15 लाख रुपये तक बढ़ाने की योजना बना रही है. इसके साथ ही, इस योजना में लाभार्थियों की संख्या को 55 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ करने और निजी अस्पतालों के 4 लाख बिस्तरों को जोड़ने की तैयारी की जा रही है. एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में यह योजना केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है.

Also Read: PM Modi Poland Visit: पोलैंड में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, बच्चों से भी की मुलाकात, आज होगी द्विपक्षीय वार्ता

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सचिवों के समूह (GoS) ने इस योजना पर अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है. इसमें अगले पांच वर्षों के लिए लक्ष्य तय करने और उनकी प्राप्ति के लिए समयसीमा निर्धारित करने का काम दिया गया है. सामाजिक क्षेत्र के लिए बने इस GoS में स्वास्थ्य, आयुष, खेल, संस्कृति और शिक्षा सहित नौ मंत्रालय शामिल हैं. जल्द ही इस योजना पर कैबिनेट सचिव के सामने एक प्रेजेंटेशन दिया जाएगा.

Also Read: News: सिरफिरे व्यक्ति ने 87 बार सिम बदला, महिला दरोगा से कहा- शादी नहीं करोगी तो… जानें फिर क्या हुआ? 

Also Read: Aaj Ka Rashifal 22 August 2024: कैसा रहेगा आज का दिन, जानें 12 राशियों का दैनिक राशिफल

आयुष्मान भारत योजना, जो नरेंद्र मोदी सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य योजना है, वर्तमान में 12.34 करोड़ परिवारों को कवर करती है और 55 करोड़ लाभार्थियों को इसका लाभ मिलता है. इस योजना के तहत प्रति परिवार 5 लाख रुपये का वार्षिक कवरेज प्रदान किया जाता है. अब तक 7.37 करोड़ लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है, जिसमें 1 लाख करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं.

Also Read: कोई व्यक्ति क्यों करता है एक महिला से दरिंदगी? क्या है इसके पीछे का मनोविज्ञान

भाजपा इस योजना को अपनी सरकार की सफलताओं में से एक मानती है और आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को इसका कवरेज बढ़ाने का वादा किया है. सचिवों के समूहों को भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ के लक्ष्यों के आधार पर योजनाएं बनाने का काम सौंपा गया है.

Also Read: Kal Ka Mausam: यूपी-दिल्ली-बिहार समेत 15 राज्यों में झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

नई रिपोर्ट के अनुसार, वार्षिक बीमा कवर को बढ़ाकर 10 लाख रुपये प्रति परिवार और महिलाओं के लिए कुछ विशिष्ट बीमारियों और परिस्थितियों के तहत 15 लाख रुपये तक किया जा सकता है. वर्तमान में कुल आयुष्मान कार्डों में से लगभग 49% महिलाएं हैं और अस्पताल में भर्ती होने वालों में 48% महिलाएं शामिल हैं.

Also Read: Women Safety Apps: हर महिला के फोन में होने चाहिए ये ऐप्स, बिना नेटवर्क के भी मुसीबत में देंगे साथ

इसके अतिरिक्त, योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या को बढ़ाकर 100 करोड़ करने और निजी अस्पतालों के बिस्तरों की संख्या में 4 लाख की वृद्धि करने का लक्ष्य रखा गया है. वर्तमान में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लगभग 7.22 लाख बिस्तर हैं.

Also Read: Happy Birthday Chiranjeevi: जब मेगास्टार चिरंजीवी का स्टारडम पड़ा अमिताभ बच्चन पर भारी, 1 साल में किया 14 फिल्मों में काम

Also Read: Viral Video : रोड पर बन रहा था गुंडा, पुलिस ने सिखाया सबक

मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिशों पर विचार करने के बाद ही इन प्रस्तावों को औपचारिक रूप दिया जाएगा और इसे वित्त मंत्रालय और मंत्रिमंडल के समक्ष मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा.

Also Read: Kajari Teej 2024: कजरी तीज का त्योहार आज,यहां जानें शुभ मुहूर्त और इस व्रत का महत्व

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें