आयुष्मान भारत योजना से 55 करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य, आपको लाभ मिलेगा या नहीं, ऐसे पता करें
गरीब परिवारों को सालाना पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज से जुड़ी आयुष्मान भारत योजना का अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों तक फायदा पहुंच चुका है और इसे 55 करोड़ लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का आगे विस्तार किया जाएगा.
गरीब परिवारों को सालाना पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज से जुड़ी आयुष्मान भारत योजना का अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों तक फायदा पहुंच चुका है और इसे 55 करोड़ लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का आगे विस्तार किया जाएगा.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एग्जिक्यूटिव बोर्ड के चेयरमैन का पद संभालने जा रहे डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए आयुष्मान भारत को सबसे महत्वाकांक्षी योजना बताया. कहा कि 55 करोड़ गरीब लोग पांच लाख रुपये तक मुफ्त में इलाज करा पाएंगे. इस योजना में एक करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं. हम इस योजना को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.
Also Read: देश के इन राज्यों में खत्म होगा कोरोना, तभी पटरी पर अर्थव्यवस्था की लौटने की उम्मीद
सार्वजनिक स्वास्थ्य के सामयिक मुद्दों पर चर्चा के लिए बनाई गई श्रृंखला आरोग्य धारा के पहले संस्करण का उद्घाटन करने के बाद ये बातें कहीं. यहां अधिकारियों ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब 2,300 मरीजों ने विभिन्न अस्पतालों में मुफ्त में कोविड-19 का इलाज कराया है, जबकि पिछले डेढ़ महीने में 3,000 से अधिक लोगों के संक्रमण का परीक्षण किया गया है. देश और दुनिया से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
इस योजना का लाभ आपको मिलेगा या नहीं? ऐसे पता करें.
-
इसके लिए सबसे पहले https://www.pmjay.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं
-
वेबसाइट खुलने पर उपर दाहिने ओर एक लिंक Am I Eligible दिया होगा, जिस पर क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा. वहां अपने मोबाइन नंबर की जानकारी देने के बाद कैप्चा कोड भरना होगा. इसके बाद ओटीपी विकल्प पर क्लिक करना होगा.
-
आपके मोबाइल में जो OTP आए, उसे भरकर सबमिट करें.
-
इसके बाद अपना राज्य चुनें.
-
इसके बाद वह केटेगरी चुनें, जिससे आप अपना स्टेटस देखना चाहते हैं. इसमें नाम, HHD नंबर, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर के विकल्प होंगे.
-
इन पर किसी एक को चुनने पर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा कि आप इस योजना के दायरे में आते हैं या नहीं.