9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Azadi Gaurav Yatra: ‘आज हमें स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना चाहिए’, प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Azadi Gaurav Yatra: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आजादी के 75 साल पूरा होने के मौके पर सोमवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. प्रियंका गांधी ने कहा कि आज हमें स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना चाहिए.

दिल्ली में कांग्रेस की ओर से ‘Azadi Gaurav Yatra’का आयोजन किया गया. इस गौरव यात्रा में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी सहित कई नेता मौजूद थे. यात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं….हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना चाहिए. उन लोगों को याद करने की जरूरत है जिन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी दे दी. ऐसे ही लोगों के कारण देश को आादी मिली. हम सबको मिलकर देश की भलाई के लिए ठोस निर्णय लेने की जरूरत है.

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आजादी के 75 साल पूरा होने के मौके पर सोमवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश ने इन 75 वर्षों में अनेक उपलब्धियां हासिल की, लेकिन आज की ‘आत्ममुग्ध सरकार’ स्वतंत्रता सेनानियों के महान बलिदानों और देश की गौरवशाली उपलब्धियों को तुच्छ साबित करने पर तुली हुई है. उन्होंने एक बयान में कहा कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. पिछले 75 साल में भारत ने अपने प्रतिभाशाली भारतवासियों की कड़ी मेहनत के बल पर विज्ञान, शिक्षा, स्वास्थ्य और सूचना प्रौद्योगिकी सहित सभी क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय पटल पर एक अमिट छाप छोड़ी है.

Also Read: पीएम मोदी का लाल किले के प्राचीर से भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ ऐलान-ए-जंग, भारतवासियों से मांगा साथ
कांग्रेस ने किया पीएम मोदी पर हमला

कांग्रेस ने लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आह्वान किए जाने के बाद सोमवार को उन पर निशाना साधा और दावा किया कि मोदी ने अपने ही मंत्रियों और उनके पुत्रों पर हमला किया जो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शोभा नहीं देता. पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री से लोग आज आठ साल का रिपोर्ट कार्ड दिए जाने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उनके संबोधन से निराशा ही हाथ लगी.


क्या कहा पीएम मोदी ने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि आज जब देश ‘‘अमृत काल” में प्रवेश कर रहा है तो भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ लड़ाई को निर्णायक मोड़ पर ले जाना उनकी संवैधानिक और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि जब तक भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी के प्रति नफरत का भाव पैदा नहीं होता, सामाजिक रूप से उसे नीचा देखने के लिए मजबूर नहीं किया जाता, तब तक यह मानसिकता खत्म नहीं होने वाली है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें