Azadi Ka Amrit Mahotsav: PM मोदी आज अमृत महोत्सव को लेकर सभी राज्यों के CM-डिप्टी सीएम के साथ करेंगे बैठक

Azadi Ka Amrit Mahotsav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'आजादी का अमृत महोत्सव' को लेकर सभी राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ बैठक करेंगे. जानकारी के अनुसार ये बैठक शाम साढ़े चार बजे राष्ट्रपति भवन में होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2022 12:24 PM
an image

Azadi Ka Amrit Mahotsav Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज राजधानी दिल्ली में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ को लेकर एक बैठक करेंगे. इस बैठक में सभी राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम भाग लेंगे. जानकारी के अनुसार बैठक शाम साढ़े चार बजे राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) में होगी.

बैठक में अमृत महोत्सव पर होगी चर्चा

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज दिल्ली में मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की एक बैठक होगी, जिसमें आजादी का अमृत महोत्सव पर चर्चा होगी. बैठक में डिप्टी सीएम समेत राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया है. आज शाम 4.30 बजे दिल्ली के राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में यह बैठक शुरू होगी. इस साल देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस आयोजन के तहत सरकार की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव अभियान का आयोजन किया जा रहा है.

13 से 15 अगस्त तक सभी अपने घरों में फरहाए राष्ट्रीय ध्वज

सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान का आह्वान किया है, जिसमें नागरिकों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. अपने हाल ही के मन की बात में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगे को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल चित्र के रूप में प्रदर्शित करके नागरिकों को इस आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया. देशभक्ति के विचार को फैलाने के लिए देश भर में बड़े पैमाने पर नुक्कड़ नाटक और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.

Also Read: आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश के लिए, इसपर नहीं होनी चाहिए राजनीति,सुनील आंबेकर का राहुल गांधी पर कटाक्ष
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लगाई तिरंगे की तस्वीर

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपने फेसबुक और ट्विटर प्रोफाइल पर तिरंगे की तस्वीर भी लगाई है. इसके अलावा, सत्तारूढ़ भाजपा के कई राजनेताओं और मंत्रियों ने इसके परिणामस्वरूप तिरंगे को अपना प्रोफाइल चित्र बना लिया है. केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत महाराष्ट्र के ठाणे जिले में घरों के ऊपर फहराने के लिए कुल 17 लाख तिरंगे वितरित किए जाएंगे. ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का हिस्सा है, जो भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मद्देनजर मनाया जा रहा है.

Exit mobile version