आजादी का अमृत महोत्सव: कश्मीर से हुई तिरंगा मेरी शान यात्रा की शुरुआत
Azadi Ka Amrit Mahotsav: राष्ट्रीय खेल दिवस पर साइक्लोथॉन का आयोजन पूरे देश में किया जायेगा. देश के 100 बड़े शहरों के साथ-साथ मंच की हर शाखा में इसका आयोजन किया जायेगा. इसके लिए टी-शर्ट, कैप व फ्लैग का लोकार्पण किया गया.
Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने कश्मीर के श्रीनगर से राष्ट्रीय पटल पर तिरंगा यात्रा की शुरुआत की है. ‘तिरंगा मेरी शान’ में मंच की 800 शाखाओं के 40 हजार युवा अपने 2 लाख परिवार के सदस्यों के साथ 20 लाख भारतीयों तक राष्ट्रध्वज लेकर पहुंचेंगे.
अमृत महोत्सव महाभियान में होंगे ये काम
अमृत महोत्सव महाअभियान में 750 अमृत धारा, 175 मिशन कैंसर जांच शिविर, 75 हजार पौधारोपण, 75 कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर, 75 बड़े शहरों में 75 हजार साथियों के साथ सद्भावना साइकिल रैली, 75 बच्चों को साइकिल, आनंद सबके लिए में 1.75 लाख मिठाई के डिब्बों का वितरण करेंगे.
Also Read: आजादी के 75 वर्ष : कोलकाता में रेड रोड पर आयोजित होने वाली परेड में दिखेगी विशेष झलक
15 राज्यों के सैकड़ों प्रतिनिधि हुए शामिल
मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पांचवीं बैठक शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र श्रीनगर में 6 व 7 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लाखोटिया की अध्यक्षता में हुई. कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय निर्देशकों व राष्ट्रीय संयोजकों के साथ राष्ट्रीय फोरम के सुझावों व कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गयी. संविधान संशोधन के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया. कार्यकारिणी में देश के 15 राज्यों के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
100 बड़े शहरों में साईक्लोथॉन का आयोजन
राष्ट्रीय खेल दिवस पर साइक्लोथॉन का आयोजन पूरे देश में किया जायेगा. देश के 100 बड़े शहरों के साथ-साथ मंच की हर शाखा में इसका आयोजन किया जायेगा. इसके लिए टी-शर्ट, कैप व फ्लैग का लोकार्पण किया गया.
365 दिन रक्तदान शिविर का संकल्प
मंच ने 365 दिन में 1 हजार रक्तदान शिविर से 75 हजार यूनिट रक्त संग्रह करने का संकल्प लिया है. इसमें 288 शिविर लगाते हुए 16,750 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह किया जा चुका है.
सिंगापुर शाखा को मिली मान्यता
कार्यकारिणी की बैठक में अंतरराष्ट्रीय फोरम के वाइस चेयरमैन हेमंत शाह की पहल पर मंच की 8वीं अंतर्राष्ट्रीय शाखा सिंगापुर को मान्यता दी गयी. इसकी घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की. अबु धाबी, दुबई, बैंकॉक, क्वालालम्पुर, बैंकॉक एलीट वूमेन, यूके, बांग्लादेश में मंच की शाखाएं पहले से ही कार्यरत हैं. अन्य देशों में भी मंच की शाखाएं खोलने की तैयारी चल रही है.