Loading election data...

Baba Ka Dhaba : कांता प्रसाद ने मांगी यूट्यूबर गौरव से माफी कहा, कभी चोर नहीं बोला

बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद के सफल होने, रेस्त्रां खोलने और वापस ढाबा लौट जाने की कहानी मजेदार है. उन्हें लोगों से मदद मिली तो उस पैसे से उन्होने रेस्त्रां खोल लिया. जब आमदनी से ज्यादा खर्च होने लगा तो वो वापस अपनी पुरानी जगह लौट आये और अब उन्हें फेमस करने वाले यूट्यूब गौरव वासन से माफी मांग रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2021 10:11 AM

बाबा का ढाबा एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बार विवाद पर सफाई देते हुए कांता प्रसाद कह रहे हैं कि उनकी मदद करने वाले यूट्यूब गौरव वासन को उन्होंने चोर नहीं कहा, हां उनसे गलतियां हुई है उसके लिए शर्मिदा है.

बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद के सफल होने, रेस्त्रां खोलने और वापस ढाबा लौट जाने की कहानी मजेदार है. उन्हें लोगों से मदद मिली तो उस पैसे से उन्होने रेस्त्रां खोल लिया. जब आमदनी से ज्यादा खर्च होने लगा तो वो वापस अपनी पुरानी जगह लौट आये और अब उन्हें फेमस करने वाले यूट्यूब गौरव वासन से माफी मांग रहे हैं.

Also Read: अब घर – घर जाकर वैक्सीनेशन की तैयारी, इस शहर शुरू हुई योजना- जानें कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में कांता प्रसाद यह कहते सुने जा रहे हैं कि गौरव चोर नहीं था, ना हमने कभी कहा है. सोशल मीडिया पर बाबा का ढाबा इतना वायरल हुआ कि उसकी मदद के लिए लोग खड़े हुए, जिनता उत्साह से लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया विवाद भी उनता ही तेज उठा.

गौरव वासन जिन्होंने बाबा के ढाबा का वीडियो शेयर किया था जिसे देखकर लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया था वही विवाद में आ गये. बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने आरोप लगाया कि उन्हें मदद मिली थी लेकिन उन तक पहुंची नहीं.

इस मामले पर जब गौरव वासन घिरे तो उन्होंने भी लगातार सफाई दी और कहा कि बाबा का एक भी पैसा उनके पास नहीं है, सारे पैसे उन्होंने बाबा के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिये. इस मामले पर कई लोग सामने आ गये थे. बाबा के वकील, बाबा ने एक मैनेजर भी रख लिया था जो इस मामले पर बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद का पक्ष रखता था.

Also Read:
China Strategy Against India: कोरोना संक्रमण के दौरान चीन ने चली घटिया चाल, भारत को घेरने की बनायी रणनीति

इस पूरे मामले पर अबतक गौरव वासन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. इस मामले को लेकर जब वह विवादों में फंसे थे तो उन्होंने उस वक्त कहा था कि अगर कोई किसी की मदद करता है और उस पर इस तरह के आरोप लगते हैं तो वो मदद करने से पहले सोचेगा. इस विवाद को लेकर कांता प्रसाद पर भी लोगो ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी थी. विवाद का नुकसान बाबा को भी हुआ लोगों ने उनके रेस्त्रां में आना कम कर दिया और अब उन्हें वापस सड़क के किनारे अपनी पुरानी दुकान पर लौटना पड़ा

Next Article

Exit mobile version