बाबा करता था ‘हाथ चूमकर’ कोरोना वायरस का इलाज, मौत के बाद संपर्क में आये लोग हो रहे तेजी संक्रमित

मध्यप्रदेश के रतलाम नयापुरा में लोगों के हाथ चूमकर इलाज करने वाले बाबा की कोरोना से मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गयी है. बताया जा रहा है बाबा की कोरोना वायरस से 4 जून को मौत हो गयी थी. जिसके बाद उसके संपर्क में आये लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2020 5:27 PM

भोपाल : कोरोना वायरस का संक्रमण देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. एक ओर कोरोना के इलाज के लिए डॉक्‍टर और विशेषज्ञ लगातार दवा और वैक्‍सीन की खोज में लगे हुए हैं, तो दूसरी ओर इस महामारी को लेकर लोगों में अंधविश्वास भी लगातार फैलता रहा जा रहा है. लोग कोरोना को भगाने के लिए झाड़-फूंक का भी सहारा ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के रतलाम से आया है.

बताया जा रहा है कि शहर के नयापुरा में लोगों के हाथ चूमकर इलाज करने वाले बाबा की कोरोना से मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गयी है. बताया जा रहा है बाबा की कोरोना वायरस से 4 जून को मौत हो गयी थी. जिसके बाद उसके संपर्क में आये लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार बाबा के संपर्क में आये 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

बताया जा रहा है कि इलाके से कोरोना संक्रमितों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है. बढ़ते संक्रमण के कारण यह इलाका कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है. रिपोर्ट के अनुसार काफी समझाने के बावजूद लोग ओझा के पास कोरोना का इलाज कराने जा रहे हैं. वैसे में कई लोग अंधविश्वास के कारण कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बाबा लोगों के हाथ चूमकर कोरोना का इलाज करता था.

Also Read: चेन्नई में 200 मौत पर सस्पेंस, कोरोना या कुछ और? आंकड़ों में हेर-फेर के बाद सरकार ने दिया जांच का आदेश
मप्र में कोरोना से स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत बढ़कर 68.6 हुआ

मध्यप्रदेश सरकार ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ होने वाले रोगियों का प्रतिशत बढ़कर 68.6 हो गया है. राज्य सरकार ने इसकी जानकारी दी. प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गयी.

प्रवक्ता ने बताया, बैठक में बताया गया कि मध्यप्रदेश में कोरोना से स्वस्थ होने वाले रोगियों का प्रतिशत बढ़कर 68.6 हो गया है. देश के सभी राज्यों में राजस्थान ही एक ऐसा प्रदेश है जहां यहां से अधिक 74 प्रतिशत रिकवरी रेट है जबकि देश का औसत रिकवरी रेट 48.7 प्रतिशत है.

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 13 अप्रैल को मात्र नौ प्रतिशत रिकवरी रेट था, जो आज 68.6 प्रतिशत है और इसमें निरंतर सुधार हो रहा है. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की दोगुनी होने की दर 31 है जबकि यह दर देश में 14.17 है.

posted by – arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version