Baba Ramdev Booked In Chhattisgarh कोरोना महामारी के बीच योगगुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. बाबा रामदेव के खिलाफ इस बार छत्तीसगढ़ के रायपुर में एफआईआर दर्ज करायी गयी है. जानकारी के मुताबिक, एलोपैथी चिकित्सा पद्धति और कोरोना ड्यूटी के दौरान दिवंगत डॉक्टरों का भद्दा मजाक उड़ाने वाले बयानों को लेकर रामदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.
समाचार पत्र हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ आईएमए के प्रतिनिधि मंडल के सदस्य डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि बाबा रामदेव द्वारा दिए जा रहे बयान से डॉक्टरों के प्रति लोगों का भरोसा उठ रहा है. उन्होंने कहा कि भ्रामक जानकारियां देने की वजह से देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार कम हो रही है. आईएमए ने कहा कि बाबा रामदेव की ओर से कहीं जा रही बातें आईसीएमआर गाइडलाइन के खिलाफ भी है. कहा गया है कि डॉक्टर उसी पद्धति से इलाज कर रहे हैं, जैसा आईसीएमआर गाइड कर रहा है.
कोरोना के उपचार में इस्तेमाल हो रही दवाओं पर सवाल उठाने को लेकर बाबा रामदेव के खिलाफ रायपुर के सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है. बाबा के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज हुआ है. बताया जा रहा है कि रायपुर पुलिस जल्द ही बाबा रामदेव को नोटिस भेज सकती है. शिकायतकर्ता डॉक्टर राकेश गुप्ता ने कथित रूप से बाबा के खिलाफ दुष्प्रचार करने का मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डॉ. राकेश गुप्ता और एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों की शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने रामदेव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आपदा प्रबंधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि बाबा रामदेव का अभी आईएमए के साथ भी विवाद खत्म नहीं हुआ है.
Also Read: Twitter मामले पर बोले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, भारत के संविधान और कानून का पालन करना पड़ेगा