बाबा रामदेव ने लॉन्च की पतंजलि की कई दवाइयां, विटामिन, जिंक और कैल्शियम हैं शामिल
विदेशी फार्मा और न्यूट्रिशयन कपंनियों के उत्पादों को कठघरे में खड़ा करते हुए स्वामी रामदेव ने गुरुवार को पतंजलि की कई दवाएं लॉन्च की. उन्होंने दावा किया कि पतंजलि की दवाएं ऑर्गेनिक और नेचुरल हैं.
विदेशी फार्मा और न्यूट्रिशयन कपंनियों के उत्पादों को कठघरे में खड़ा करते हुए स्वामी रामदेव ने गुरुवार को पतंजलि की कई दवाएं लॉन्च की. उन्होंने दावा किया कि पतंजलि की दवाएं ऑर्गेनिक और नेचुरल हैं.
गुरुवार को स्वामी रामदेव ने गंगा घाट पर पतंजलि की दवाएं लॉच करते हुए सोशल मीडिया और एक टीवी पर लाइव इंटरव्यू दिया. इससे पहले योग शिविर में बाबा ने साधकों के साथ मल्टीनेशनल कंपनियों के उत्पादों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए.
उन्होंने एक मल्टीनेशनल कंपनी के नूडल्स और चॉकलेट को स्वास्थ्य के लिए घातक बताया. कहा कि पतंजलि के एक भी उत्पाद की गुणवत्ता खराब हो जाए हो तो पूरी दुनिया में हायतौबा मच जाती है. उन्होंने कहा कि फार्मा और न्यूट्रिशन का बड़ा बाजार है. पतंजलि विदेशी कंपनियों को चुनौती ही नहीं देगी बल्कि तोड़ेगी.
Also Read: फाइजर, जॉनसन और मॉडर्ना से टीकों के भारत में निर्माण के लिए बात कर रही है सरकार
स्वामी रामदेव ने कहा पतंजलि की आर्गेनिक और नेचुरल दवाएं हरिद्वार से हर द्वार तक पहुंचाई जाएंगी. पहले चरण में विटामिन बी, विटामिन डी, बी-12, बी कॉम्पलेक्स, कैल्शियम, आयरन, मल्टी विटामिन, वेट गेन करने वाली दवाएं लॉन्च की हैं. अगले चरण में 50 उत्पाद बाजार में लॉन्च करेंगे.