कुमार विश्वास के नमक तंज पर बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया- धंधा चलता रहेगा, नाराजगी नहीं

Baba Ramdev: बाबा रामदेव ने कुमार विश्वास की इस टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि वह नाराज नहीं हैं. रामदेव ने कहा, "जो लोग नाराज होते हैं, वे महाराज नहीं होते."

By Aman Kumar Pandey | January 9, 2025 12:35 PM

Baba Ramdev:  कवि कुमार विश्वास और योग गुरु बाबा रामदेव के बीच नमक को लेकर तंज का एक दिलचस्प मामला सामने आया है. कुमार विश्वास ने एक कार्यक्रम में पतंजलि के नमक को लेकर टिप्पणी की थी, जिस पर बाबा रामदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी. कुमार विश्वास ने कहा था कि बाबा रामदेव अपने नमक को इस तरह बेचते हैं कि अगर कोई उनसे यह नमक नहीं खरीदता तो उसे सनातन धर्म से इस्तीफा देने की धमकी दी जाती है. उन्होंने यह भी मजाक करते हुए कहा कि नमक के पैकेट पर 25 लाख साल पुराना हिमालयी नमक लिखा था, लेकिन नीचे 7 फरवरी की तारीख भी अंकित थी, जो उन्हें अजीब लगी.

इसे भी पढ़ें: कितना मजबूत है भारत का पासपोर्ट? जानें टॉप 5 देशों के नाम

टीवी9 भारतवर्ष के एक कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने कुमार विश्वास की इस टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि वह नाराज नहीं हैं. रामदेव ने कहा, “जो लोग नाराज होते हैं, वे महाराज नहीं होते.” उन्होंने यह भी कहा कि कुमार विश्वास जब भी उनसे मिलते हैं, उनके पिताजी उनसे हाथ जोड़कर आते हैं और उनकी मां भी उनकी भक्त हैं. इसके अलावा रामदेव ने यह भी बताया कि कुमार विश्वास ऐसे बयान देते हैं ताकि उनका ‘धंधा’ चलता रहे और उन्होंने इन बातों को किसी व्यक्तिगत नाराजगी के रूप में लेने से मना कर दिया.

इसे भी पढ़ें: गूगल मैप की गलती से असम पुलिस नगालैंड पहुंची, जानें फिर क्या हुआ?

इस दौरान रामदेव ने स्पष्ट किया कि वह कुमार विश्वास की बातों को लेकर परेशान नहीं हैं और उनका उद्देश्य कभी भी किसी को बुरा महसूस कराना नहीं था. रामदेव का यह बयान पूरी स्थिति को एक हल्के-फुल्के और व्यावसायिक दृष्टिकोण से देखने का संकेत था.

Next Article

Exit mobile version