14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में एक और आरोपी पकड़ाया, अबतक 11 की गिरफ्तारी

Baba Siddique Murder Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी अमित हिसामसिंह कुमार को गिरफ्तार किया.

Baba Siddique Murder Case: बहुचर्चित हत्याकांड की जांच कर रही मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने 29 साल के आरोपी अमित, जो की नाथवान पट्टी, कैथल, हरियाणा का निवासी है, को गिरफ्तार किया. इस मामले में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिनमें दो कथित शूटर हरियाणा निवासी गुरमेल सिंह और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज कश्यप शामिल हैं. तीसरा शूटर शिवकुमार गौतम हत्या की साजिश में शामिल कुछ अन्य लोगों के साथ फरार है.

बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को हुई थी हत्या

पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को रात करीब 9:30 बजे बांद्रा के निर्मल नगर इलाके में गोली मार दी गई थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. कुछ समय बाद पास के लीलावती अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी.

Also Read: जमशेदपुर में सब्जी बेचने वाले ने सलमान खान से मांगी थी 5 करोड़ की रंगदारी, बाबा सिद्दीकी को भी दी थी धमकी

सिद्दीकी के शूटरों ने रायगढ़ जिले में झरने के पास गोलीबारी का अभ्यास किया: पुलिस

मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल तीन हमलावरों ने हत्या को अंजाम देने से पहले रायगढ़ जिले में एक झरने के पास गोलीबारी का अभ्यास किया था. पुलिस अधिकारियों ने खुलासा किया. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार हमलावर धर्मराज कश्यप, गुरमेल सिंह और फरार चल रहे शिवकुमार गौतम ने सितंबर में मुंबई के बाहरी इलाके करजत तहसील के अंतर्गत पलासधारी में एक झरने के पास गोलीबारी का अभ्यास किया था. उन्होंने बताया कि निशानेबाजों ने झरने के पास सुनसान जगह देखकर गोलीबारी का अभ्यास किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें