Baba Siddique Murder Case: आरोपी शिव कुमार गौतम और जीशान अख्तर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर, जानिए कहां तक पहुंची जांच

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी शिव कुमार गौतम और जीशान अख्तर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. एक और आरोपी शुभम लोककर के खिलाफ पुलिस पहले ही लुक आउट सर्कुलर जारी कर चुकी है.

By Pritish Sahay | October 17, 2024 10:18 PM
an image

Baba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की मुंबई पुलिस तेजी से जांच कर रही है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच ने हत्याकांड में फरार आरोपी शिव कुमार गौतम और जीशान अख्तर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारि किया है. बता दें, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्याकांड को लेकर अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शुभम, शिव कुमार और जीशान अख्तर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस तीनों फरार आरोपियों की जोर शोर से तलाश कर रही है. पुलिस ने इससे पहले सिर्फ शुभम लोककर के खिलाफ ही लुक आउट सर्कुलर जारी किया था.

अलर्ट मोड में है मुंबई पुलिस

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड में काम कर रही है. जगह-जगह आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस को शक है कि तीनों आरोपी बॉर्डर के रास्ते नेपाल भाग सकते हैं. इस कारण सीमा पर भी पुलिस जांच तेज कर दी गई है. मुंबई पुलिस ने एयरपोर्ट और सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी इन तीनों आरोपियों की जानकारी मुहैया कराई है.

बेटे जीशान सिद्दीकी ने मांगा इंसाफ

इधऱ, कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने गुरुवार को कहा कि उनके पिता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने मांग की है कि उन्हें और उनके परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए. बता दें, बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को तीन लोगों ने मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके दफ्तर के बाहर ही गोली मार दी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में यह बातें सामने आयी है

बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल हमलावरों के बारे में समझा जा रहा है कि उन्होंने कुर्ला इलाके में किराए के एक मकान में यूट्यूब पर वीडियो देखकर बंदूक और पिस्तौल चलाना सीखा था. इस मामले में पुलिस अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें से दो कथित शूटर गुरमेल बलजीत सिंह और धर्मराज राजेश कश्यप हैं इसके अलावा हरीश कुमार बालकराम निषाद और सह-साजिशकर्ता प्रवीण लोनकर शामिल हैं. मुंबई पुलिस ने अब तक की जांच और पूछताछ के बाद कहा कि गौतम को मुख्य शूटर के तौर पर सुपारी दी गई थी, क्योंकि वह बंदूक चलाना जानता था. पुलिस ने कहा कि कुर्ला में किराए के एक मकान में गौतम ने कश्यप और सिंह को बंदूक चलाने का प्रशिक्षण दिया था जहां उन्होंने बंदूक चलाने का अभ्यास किया.

Also Read: Sameer Wankhede: शाहरुख खान के बेटे को गिरफ्तार करने वाले अधिकारी समीर वानखेड़े करेंगे राजनीति में एंट्री, लड़ेंगे महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव

बहराइच हिंसा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

Exit mobile version