Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में तीसरी गिरफ्तारी, प्रवीण लोनकर को क्राइम ब्रांच ने दबोचा
Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस लगातार जांच कर रही है. इसी सिलसिले में रविवार देर रात तीसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी की गई.
Baba Siddique Murder: मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया. शुभम लोनकर के 28 वर्षीय भाई प्रवीण लोनकर को पुणे से गिरफ्तार किया गया. मुंबई पुलिस ने बताया, वह उन साजिशकर्ताओं में से एक है, जिसने शुभम लोनकर के साथ मिलकर धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम को साजिश में शामिल किया था.
Also Read: Baba Siddique Murder Case: मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता, चौथे आरोपी की हुई पहचान
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में 6 आरोपियों का नाम आया सामने
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अबतक 6 लोगों का नाम सामने आ चुका है. जिसमें तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है और तीन अब भी फरार हैं. दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि तीसरे की गिरफ्तारी रविवार देर रात हुई.
एक आरोपी को 21 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया
मुंबई की एक अदालत ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में गिरफ्तार दो में से एक आरोपी को रविवार को 21 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. अदालत ने पुलिस को दूसरे आरोपी की उम्र पता लगाने के लिए उसका अस्थि परीक्षण कराने का निर्देश दिया क्योंकि उसने नाबालिग होने का दावा किया है. अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह दूसरे आरोपी को जांच के बाद फिर से पेश करे. इसके बाद अदालत तय करेगी कि उसके खिलाफ कार्यवाही किशोर न्यायालय में होगी या सामान्य न्यायालय में. हिरासत आवेदन पर सुनवाई के आरंभ में कश्यप ने अदालत को बताया कि वह 17 वर्ष का है, इसलिए नाबालिग है. हरियाणा के निवासी आरोपी गुरमेल सिंह और उत्तर प्रदेश के निवासी धर्मराज कश्यप की हिरासत की मांग करते हुए पुलिस ने अदालत से कहा कि वह यह जांच करना चाहती है कि क्या महाराष्ट्र में आगमी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया.
शनिवार को सिद्दीकी की गोली मारकर हुई थी हत्या
बाबा सिद्दीकी (66) को शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे बांद्रा ईस्ट के निर्मल नगर इलाके में गोली मार दी गई और कुछ देर बाद पास के लीलावती अस्पताल में उनकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि आरोपियों से 28 गोलियां बरामद की गई हैं. पुलिस ने बताया कि मामले में शामिन अन्य लोगों की तलाश जारी है और जांच के लिए दस टीम गठित की गई हैं. सिद्दीकी बांद्रा वेस्ट विधानसभा क्षेत्र से तीन बार कांग्रेस के विधायक रहे थे, हालांकि वह 2014 और 2019 में चुनाव हार गए थे. मुंबई के एक प्रमुख मुस्लिम नेता सिद्दीकी बॉलीवुड की कई हस्तियों के साथ दोस्ती के लिए भी प्रसिद्ध थे. वह हाल ही में अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे.