Baba Siddiqui Murder Case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने बेलापुर से एक और आरोपी भगवंत सिंह को गिरफ्तार किया. उसने शूटरों को रहने की जगह और हथियार उपलब्ध करवाने में मदद की थी. वह राजस्थान से हथियार लेकर मुंबई आया था. उसे 26 अक्टूबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया गया है.
10वां गिरफ्तार आरोपी भगवंत सिंह है कबाड़ व्यापारी
आरोपी की पहचान भगवंत सिंह ओम सिंह (32) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से राजस्थान के उदयपुर का रहने वाला है और फिलहाल नवी मुंबई में रह रहा है. आरोपी भगवंत कबाड़ व्यापारी है. पुलिस ने अब तक भगवंत सिंह समेत 10 लोगों को सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को हुई हत्या के सिलसिले में विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया है.
पूर्व मंत्री सिद्दीकी की बांद्रा में हुई थी हत्या
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी की बांद्रा में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सिद्दीकी पर हमला उनके विधायक बेटे के कार्यालय के पास किया गया था. पुलिस की हिरासत में संदिग्ध शूटर गुरमेल बलजीत सिंह (23) और धर्मराज राजेश कश्यप (19) हैं. मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम और हत्या की साजिश में शामिल दो अन्य व्यक्ति फरार हैं.