Baba Siddiqui Murder : आरोपी धर्मराज कश्यप के बोन टेस्ट से हुआ बड़ा खुलासा

Baba Siddiqui Murder : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच से कई बातें सामने आ रहीं हैं. बोन टेस्ट में आरोपी नाबालिग नहीं पाया गया है. जानें क्या है ताजा अपडेट

By Amitabh Kumar | October 14, 2024 10:36 AM
an image

Baba Siddiqui Murder : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच जारी है. मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है कि क्राइम ब्रांच ने प्रवीण लोनकर को पुणे से गिरफ्तार किया है. वह शुबू लोनकर का भाई है जिसने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. शुबू लोनकर फिलहाल फरार है. प्रवीण लोनकर ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुणे में पनाह दी थी.

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के हत्या मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने आरोपी धर्मराज कश्यप की उम्र का पता लगाने के लिए उसका बोन टेस्ट करवाया. इसके बाद यह साबित हो गया है कि वह नाबालिग नहीं है. सिद्दीकी की बांद्रा में शनिवार को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

धर्मराज कश्यप नाबालिग है: आरोपी के वकील का दावा

मुंबई पुलिस ने इस मामले में हरियाणा निवासी 23 साल के गुरमेल बलजीत सिंह और उत्तर प्रदेश निवासी 19 साल के धर्मराज राजेश कश्यप को गिरफ्तार किया है जबकि गोलीबारी के वक्त घटनास्थल पर मौजूद उनका एक और साथी फरार है. एक अधिकारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच के दल ने आरोपियों को एक अदालत में पेश किया जहां धर्मराज कश्यप के वकील ने दावा किया कि वह नाबालिग है. उन्होंने बताया कि अदालत ने रविवार को कश्यप का बोन टेस्ट कराने का आदेश दिया जिसमें यह साबित हो गया कि वह नाबालिग नहीं है.

Read Also : Baba Siddiqui Murder : सलमान खान मांग लें माफी, जानें किसने और क्यों दी ये सलाह

धर्मराज कश्यप 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में

अधिकारी ने बताया कि उसे अदालत में पेश किया गया और 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने देर शाम को पुणे से 28 वर्षीय प्रवीण लोणकर को गिरफ्तार किया. वह निर्मल नगर में सिद्दीकी पर हुए हमले में शामिल शुभम लोणकर का भाई है. दोनों भाइयों ने सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची थी और इस साजिश में कश्यप तथा शिवकुमार गौतम को शामिल किया था.
(इनपुट पीटीआई)

Exit mobile version