Baba Siddiqui Murder: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में पुलिस ने शुक्रवार को पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तारियों के बाद हत्याकांड में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पनवेल और पड़ोसी रायगढ़ जिले के कर्जत में छापेमारी कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया. हत्याकांड की साजिश और इसे अंजाम देने में खास भूमिका के लिए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम नितिन सप्रे, रामफुल चंद कनौजिया, प्रदीप दत्तू थोम्ब्रे, संभाजी किशोर पारधी और चेतन पारधी है.
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के संपर्क थे सभी-पुलिस
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कहा है कि गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के संपर्क में थे. बता दें, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पर ही बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. पुलिस ने कहा है कि इस मामले में अब तक कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. घटना की विस्तृत जांच जारी है.
पुलिस ने जारी किया है लुक आउट सर्कुलर
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले की मुंबई पुलिस तेजी से जांच कर रही है. गुरुवार को क्राइम ब्रांच ने तीन फरार आरोपी शुभम लोनकर, शिव कुमार गौतम और जीशान अख्तर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था. पुलिस तीनों फरार आरोपियों की जोर शोर से तलाश कर रही है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर काम कर रही है. जगह-जगह आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस को शक है कि तीनों आरोपी बॉर्डर के रास्ते नेपाल भाग सकते हैं. इस कारण सीमा पर भी पुलिस जांच तेज कर दी गई है. मुंबई पुलिस ने एयरपोर्ट और सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी इन तीनों आरोपियों की जानकारी मुहैया कराई है.
ऑफिस के बाहर हत्यारों ने मारी थी गोली
हत्यारों ने बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके के निर्मल नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास ही गोली मार दी गई थी. गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल भर्ती कराया गया था. वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. उनकी हत्याकांड में पहले गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में दो कथित शूटर भी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस और राहगीरों ने घटनास्थल पर ही पकड़ लिया था.
Also Read: Delhi Pollution: खतरनाक लेवल पर पहुंचा दिल्ली में प्रदूषण, AQI-300 के पार, एक्शन में दिल्ली सरकार