बेबी रानी मौर्य को भाजपा ने पार्टी राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है. इसी महीने की शुरुआत में बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया था. आज बंगाल के नेता दिलीप घोष को भी पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है.
Baby Rani Maurya has been appointed as the national vice president of BJP. She had resigned as the Governor of Uttarakhand earlier this month.
(File photo) pic.twitter.com/FwVccOFaiW
— ANI (@ANI) September 20, 2021
डाॅ सुकांता मजुमदार को बंगाल भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बेबी रानी मौर्य ने जब उत्तराखंड के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया था, उसी वक्त यह संभावना जतायी गयी थी कि वे यूपी चुनाव से पहले सक्रिय राजनीति में आयेंगी. बेबी रानी मौर्य दलित वर्ग से आती हैं और उनका प्रभाव भी है.
Also Read: उमा भारती की शिवराज सरकार को चेतावनी, ब्यूरोक्रेसी पर दिया विवादित बयान, Video Viral
Dr Sukanta Majumdar appointed as the West Bengal BJP chief. The current chief Dilip Ghosh has now been appointed as the national vice president of the party. pic.twitter.com/veIlRKGXWd
— ANI (@ANI) September 20, 2021
भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी अलग-अलग विज्ञप्तियों में यह घोषणाएं की गयीं. उन्होंने एक विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सांसद सुकांता मजुमदार को पश्चिम बंगाल की इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया. उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.
पश्चिम बंगाल के बालूरघाट से सांसद मजुमदार, दिलीप घोष का स्थान लेंगे. दिलीप घोष जेपी नड्डा के साथ भाजपा की राष्ट्रीय टीम में उपाध्यक्ष होंगे. दूसरी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी कि पार्टी ने पिछले दिनों उत्तराखंड की राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने वाली बेबी रानी मौर्य को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है.
Posted By : Rajneesh Anand