धीरेंद्र शास्त्री को MBBS की छात्रा ने किया खुलेआम प्रोपोज! कहा- 16 जून का करें इंतजार

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार मध्य प्रदेश के सिवनी की रहने वाली 20 साल की लड़की ने गंगांत्री से बागेश्वर धाम तक के लिए कलश यात्रा शुरू की है. MBBS की छात्रा से जब कलश यात्रा के उद्देश्य के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा, इसका खुलासा 16 जून को खुद पंडित धीरेंद्र शास्त्री करेंगे.

By ArbindKumar Mishra | June 5, 2023 8:03 PM

बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं. मीडिया में उनको लेकर रोजाना कई खबरें आती रहती हैं. लेकिन इस समय बागेश्वर धाम बाबा को लेकर जो खबर सामने आयी है, वह आपको चौंका सकती है. मेडिकल की एक छात्रा ने धीरेंद्र शास्त्री को कथित रूप से अपना प्राणनाथ बता दिया है. यही नहीं, उसने सभी को 16 जून का इंतजार करने के लिए कहा है. उसने कहा कि उस दिन बहुत बड़ा खुलासा होने वाला है.

MBBS की छात्रा ने गंगोत्री से बागेश्वर धाम के लिए शुरू की कलश यात्रा

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार मध्य प्रदेश के सिवनी की रहने वाली 20 साल की लड़की ने गंगांत्री से बागेश्वर धाम तक के लिए कलश यात्रा शुरू की है. MBBS की छात्रा से जब कलश यात्रा के उद्देश्य के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा, इसका खुलासा 16 जून को खुद पंडित धीरेंद्र शास्त्री करेंगे, क्योंकि वह मन की बात जानते हैं. लड़की ने इस दौरान कथित रूप से पंडित धीरेंद्र शास्त्री को प्राणनाथ कहकर संबोधित किया.

कौन है धीरेंद्र शास्त्री को पाणनाथ कहने वाली मेडिकल की छात्रा

बागेश्वर धाम बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री को प्राणनाथ कहने वाली मेडिकल की छात्रा मध्य प्रदेश की सिवनी की रहने वाली है. उनका नाम शिवरंजनी तिवारी बताया जा रहा है. खबर तो ऐसी भी है कि वो जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के परिवार से ताल्लुक रखती है. उसने खैरागढ़ से संगीत की शिक्षा भी ली है और अपनी कलशयात्रा के दौरान भजन गायन से लोगों को मंत्रमुग्ध भी कर चुकी है.

Also Read: जानें क्यों मिली बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री को Y कैटेगरी की सुरक्षा?

महाराज खुद की बतायेंगे

गंगोत्री से बागेश्वरधाम की यात्रा पर निकली शिवरंजनी से जब पूछा गया कि कलशयात्रा के पीछे का कारण क्या है. तो उसने कहा, कई लोग ये कह रहे हैं कि मैंने यह यात्रा इसलिए शुरू की है क्योंकि मैं मनचाहा वर पाना चाहती हूं. कई लोग कह रहे हैं कि मेरे हाथ में फूलों की माला है, जो मैं धीरेंद्र शास्त्री के गले पर डालने वाली हूं. उसने कहा, मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि महाराज जी अंतर्यामी हैं और लोगों के मन की बात जान जाते हैं. इसलिए मैं कहना चाहूंगी कि 16 जून का इंतजार करें. उसने कहा, महाराज जी खुद की यात्रा का उद्देश्य बता देंगे. कुछ बातें राज ही अच्छी लगती हैं.

धीरेंद्र शास्त्री भी दे चुके हैं शादी को लेकर बयान

गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री से एक पत्रकार ने शादी को लेकर सवाल पूछा था, तो उन्होंने कहा था कि वो शादी जरूर करेंगे. हालांकि उन्होंने कहा था कि वह अपनी पंसद नहीं, बल्कि माता-पिता की पसंद से शादी करेंगे. उन्होंने यह भी बताया था कि वो दो से तीन साल में शादी के बंधन में बंध जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version