बहराइच हिंसा बीजेपी नेता नकवी बोले- देशहित में बवालियों और दंगाइयों की कुटाई…

Bahraich Violence: बीजेपी नेता नकवी ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी, जो दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, एक महान राष्ट्रवादी पार्टी है.

By Aman Kumar Pandey | October 19, 2024 10:13 AM
an image

Bahraich Violence: बीजेपी (BJP) के सीनियर नेता मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने बहराइच में हाल ही में हुई हिंसा और एनकाउंटर पर मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कहा कि “बवालियों की पिटाई और दंगाइयों की कुटाई समाज की सुरक्षा के लिए आवश्यक है.” बहराइच में हुई हालिया हिंसा में कई लोगों के बीच झड़पें हुईं, जिसके चलते स्थानीय प्रशासन और पुलिस को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इस घटना के परिणामस्वरूप कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई, और पुलिस ने नियंत्रण स्थापित करने के लिए कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया, साथ ही एक एनकाउंटर भी हुआ.

इसे भी पढ़ें: Cyclonic Storm Active: चक्रवाती तूफान का विकराल रूप, अगले 5 दिन 6 राज्यों में भयंकर बारिश का हाई अलर्ट  

एक मीडिया चैनल से बातचीत में नकवी ने कहा, “यदि समाज की सुरक्षा करनी है, तो बवालियों और दंगाइयों की पिटाई और दंड देश के हित में आवश्यक है.” उन्होंने सुरक्षा बलों की कार्रवाई को समाज में शांति बहाल करने और दंगाइयों को कड़ी सजा देने के लिए जरूरी बताया. भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बलवाइयों और दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, “जब तक हमारा समाज सुरक्षित नहीं होगा, तब तक विकास और शांति संभव नहीं है.” उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कदम उठाने से ही समाज में स्थिरता और सुरक्षा स्थापित की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें: जेल से नया गैंग बनाने में जुटे मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी के गुर्गे, यूपी पुलिस की कड़ी नजर

नकवी ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी, जो दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, एक महान राष्ट्रवादी पार्टी है. उन्होंने समाज के सभी वर्गों और हिस्सों को एकजुट करने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि कुछ हिस्से भाजपा के प्रति नकारात्मकता को अपने और समाज के लिए हानिकारक ऊर्जा के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने ऐसे लोगों को भी भाजपा के साथ जुड़ने की अपील की, जो किसी कारणवश राजनीतिक पूर्वाग्रह से प्रभावित हैं.

बहराइच हिंसा में गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी

उत्तर प्रदेश के बहराइच में 13-14 अक्टूबर को विसर्जन जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को 26 और लोगों को जेल भेजा गया. इससे पहले पुलिस ने पांच आरोपियों—अब्दुल हमीद, रिंकू उर्फ सरफराज, फहीम, तालीम और अफजल को सीजेएम प्रतिभा चौधरी के आवास पर पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. अब तक कुल 31 लोगों को जेल भेजा जा चुका है.

इसे भी पढ़ें: Accident: यूपी के सिद्धार्थनगर में दर्दनाक हादसा, नाले में बस गिरने से 3 की मौत, 22 घायल

बहराइच हिंसा में जेल भेजे गए लोगों की सूची

बहराइच हिंसा में जेल भेजे गए 26 लोगों में शामिल हैं: 1. असलम का बेटा अलताफ, 2. अंसार अहमद का बेटा अनवर हुसैन, 3. जहिद का बेटा तालिब, 4. रमजान का बेटा नफीस, 5. आमीन का बेटा नौसाद, 6. मुनऊ का बेटा सलाम बाबू, 7. दानिश का बेटा गुलाम यश, 8. मो० तुफैल का बेटा अनवार अशरत, 9. मो० अली का बेटा मो० एहशान, 10. मो० शफी का बेटा मो० अली, 11. नजीर अहमद का बेटा दोस्त मोहम्मद, 12. अब्दुल शाहिद का बेटा मो० जाहिद, और 13. गुलाम सैय्यद का बेटा शुद आलम.

इसे भी पढ़ें: Bomb Threat: विस्तारा के फ्लाइट को फिर से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

Exit mobile version