Bahraich Viral Video: एक हाथ में गॉगल्स दूसरे हाथ में गन, अमिताभ यश को देखते ही भाग खड़े हुए उपद्रवी
Bahraich Viral Video: उत्तर प्रदेश के बहराइच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश नजर आ रहे हैं.
Bahraich Viral Video: उत्तर प्रदेश बहराइच में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के शोभा यात्रा के दौरान हिंसा शुरू हुई जिसके बाद जमकर बवाल काटा गया. उपद्रवियों ने सोमवार को दुकान, अस्पताल और शोरूम सहित कई घरों में आग लगा दी. इसके बाद प्रशासन ने इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया. इसके बावजूद उपद्रवियों ने नकवा गांव में देर रात धार्मिक स्थल को तोड़ दिया. यही नहीं यहां आग लगाने का प्रयास किया गया. पहुंची पुलिस की टीम ने हालात काबू में किए.
Bahraich Violence Video: अमिताभ यश का वीडियो वायरल
हिंसा इतनी बढ़ गई कि लखनऊ से बड़े अधिकारियों को तुरंत बहराइच भेजने की जरूरत पड़ी. इस दौरान यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर यूजर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो में अमिताभ खुद सड़क पर उतर कर मोर्चा संभालते हुए दिख रहे हैं. उपद्रवियों को देखते ही वो उनके पीछे दौड़ते हैं. इस दौरान उनके हाथ में पिस्टल है जबकि दूसरे हाथ में गॉगल्स चश्मा नजर आ रहा है. जैसे ही वह उपद्रव करने वालों को देखते हैं खुद दौड़ने लगते हैं और उनको पकड़ने के लिए कहते हैं. इतना ही नहीं उनको देखते ही सामने से आ रहे उपद्रवी भागने लगते हैं.
Read Also : Bahraich Violence : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल, अस्पताल और दुकानों में लगाई गई आग, 1 की मौत
Bahraich Violence : जान गंवाने वाले युवक का किया गया अंतिम संस्कार
हिंसा में मारे गए युवक राम गोपाल मिश्रा का अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर भारी पुलिस बल और तनाव के बीच किया गया. जिले में अब भी तनाव बना हुआ है और युवक का परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है. हिंसा के दौरान मारे गए 22 साल के राम गोपाल मिश्रा की मां मुन्नी देवी ने कहा, मेरा बेटा मर गया, हमें न्याय चाहिए. बहराइच की महसी तहसील के मंसूर गांव में रविवार को भड़की हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने 10 नामजद और 24 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. हिंसा के दौरान मिश्रा की मौत के बाद पथराव और गोलीबारी में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. पुलिस ने करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों ने अब तक तीन गिरफ्तारियों की पुष्टि की.
(इनपुट पीटीआई)