कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए जारी वोटों की गिनती जारी है मगर अब तस्वीर धीरे-धीरे साफ होते हुए दिख रही है, कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाते हुए दिख रही है. खबर लिखे जानें तक कांग्रेस 118 सीटों पर आगे चल रही थी. जबकी बीजेपी सिर्फ 72 सीटों पर आगे है. ऐसे में बीजेपी का वापसी करना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. इन सब के बीच शिव सेना उद्धव ठाकरे के नेता और सांसद संजय राउत ने बीजेपी की इस खराब प्रदर्शन का ठीकरा प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह में फोड़ा और कहा ‘बजरंग बली का गदा बीजेपी पर ही चल गया’.
#WATCH अगर कांग्रेस कर्नाटक में जीत रही है तो यह PM मोदी और अमित शाह की हार है।अपनी हार को देखते हुए उन्होंने बजरंग बली को मैदान में उतारा लेकिन उनकी गदा भाजपा पर ही पड़ गई। कर्नाटक में वही हो रहा है जो 2024 में होगा: उद्धव गुट के नेता संजय राउत, मुंबई#KarnatakaElectionResults pic.twitter.com/N1clUFOenU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2023
संजय राउत ने कहा, ‘अगर कांग्रेस कर्नाटक में जीत रही है तो यह PM मोदी और अमित शाह की हार है. अपनी हार को देखते हुए उन्होंने बजरंग बली को मैदान में उतारा लेकिन उनकी गदा भाजपा पर ही पड़ गई. कर्नाटक में वही हो रहा है जो 2024 में होगा’.
आपको बताएं कि , कर्नाटक चुनाव में बजरंग बली का मुद्दा हावी रहा था. दरअसल कांग्रेस ने कर्नाटक में अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने की बात की थी, जिसके बाद से बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई थी बीजेपी ने कांग्रेस पर बजरंग बली का अपमान करने का कांग्रेस पर आरोप लगाया था. खुद प्रधानमंत्री मोदी ने जय बजरंग बली के नारों के साथ कर्नाटक में चुनाव अभियान चलाया था.