फारूक अब्दुल्ला का विवादास्पद बयान- बालाकोट! बालाकोट! क्या आज तक हम पाकिस्तान से जमीन का एक टुकड़ा ले पाये?

Farooq Abdullah on Balakot Airstrike: नेशनल कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- बालाकोट! बालाकोट! क्या बदल गया बालाकोट से? क्या हम पाकिस्तान से जमीन का एक टुकड़ा वापस ले पाये?

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2021 4:24 PM

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने विवादास्पद बयान दिया है. इस बार उनका बयान बालाकोट एयरस्ट्राइक (Farooq Abdullah on Balakot Airstrike) को लेकर आया है. गुरुवार को फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम बालाकोट को लेकर बहुत बातें करते हैं. लेकिन अब तक क्या हुआ? क्या नियंत्रण रेखा बदल गयी? आज भी भारत-पाकिस्तान की सीमा (India-Pakistan LoC) वहीं पर है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- बालाकोट! बालाकोट! क्या बदल गया बालाकोट से? क्या हम पाकिस्तान से जमीन का एक टुकड़ा वापस ले पाये? आज भी सीमा रेखा (LoC) वहीं है. हमने अपना विमान वहां गिराया. हमें क्या हासिल हुआ? भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता में आयी. आज भी यही हो रहा है.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और गुपकार गठबंधन के नेता फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में चल रही गतिविधियों को उत्तर प्रदेश चुनाव से भी जोड़ने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए बालाकोट में एयरस्ट्राइक किया था. आज उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने के लिए एक बार फिर नफरत फैलाया जा रहा है.

Also Read: पाकिस्तान ने आतंक पर नहीं लगाया लगाम तो होगा एक और ”बालाकोट एयरस्ट्राइक’: वायु सेना प्रमुख

फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू में ये बातें कहीं. ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकवादी हमले बढ़ रहे हैं. गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाया जा रहा है. आतंकवादियों के खात्मे के लिए अभियान चलाये जा रहे हैं. भारतीय सेना के कई जवान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो चुके हैं. सिर्फ अक्टूबर महीने में कम से कम 15 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है.

Next Article

Exit mobile version