बालासोर ट्रेन हादसा: भुवनेश्वर जाने वालों से ज्यादा पैसा वसूला तो कार्रवाई, सरकार ने विमानन कंपनियों को चेताया

ओडिशा में शुक्रवार को भीषण रेल हादसा होने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को सभी विमानन कंपनियों को निर्देश दिया कि भुवनेश्वर आने-जाने वाली उड़ानों के किराये में असामान्य वृद्धि पर निगरानी रखें और ऐसा होने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2023 9:06 PM
an image

नई दिल्ली : ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भारत की विमानन कंपनियों को आगाह किया है कि उन्होंने भुवनेश्वर आने-जाने वाले हवाई सवारियों से ज्यादा किराया वसूल किया, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही, मंत्रालय ने विमानन कंपनियों को यह निर्देश भी दिया है कि वे हवाई टिकटों को कैंसिल करने पर सवारियों से पहले से तय किए गए फाइन की वसूली न करें.

टिकट कैंसिल करने पर न वसूलें जुर्माना

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा में बालासोर ट्रेन हादसे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विमानन कंपनियों से कहा है कि यदि भुवनेश्वर आने और जाने के लिए हवाई किराए में असामान्य वृद्धि हुई, तो ऐसे मामले में कार्रवाई की जाएगी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइंस को निर्देश दिया है कि वे हवाई टिकटों को कैंसिल करने और पुनर्निर्धारित करने पर कोई जुर्माना न लें.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

ओडिशा में शुक्रवार को भीषण रेल हादसा होने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को सभी विमानन कंपनियों को निर्देश दिया कि भुवनेश्वर आने-जाने वाली उड़ानों के किराये में असामान्य वृद्धि पर निगरानी रखें और ऐसा होने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएं. मंत्रालय ने इसके अलावा कहा कि दुर्घटना के कारण किसी हवाई यात्रा के टिकट को रद्द करने और यात्रा का पुनर्निधारण करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेना चाहिए. मंत्रालय ने इस संबंध में सभी विमानन कंपनियों को परामर्श जारी किया है.

Also Read: बालासोर ट्रेन हादसा : मल्लिकार्जुन खरगे ने राहत-बचाव कार्य के लिए कांग्रेस वर्कर्स को दिए निर्देश

ट्रेन हादसे में 288 लोगों की मौत

मंत्रालय ने कहा कि ओडिशा में हुए ट्रे हादसे के मद्देनजर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी विमानन कंपनियों को भुवनेश्वर आने वाली और वहां से जाने वाली उड़ानों के हवाई किराये में असामान्य वृद्धि पर नजर रखने और इस पर रोक लगाने के लिए जरूरी कार्रवाई करने की सलाह दी है. ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार रात हुए भीषण रेल हादसे में कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई और 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

Exit mobile version