पंजाब में मिला ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा बैलून, पुलिस ने कही ये बात
एसएचओ ने कहा है कि जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि पंजाब का बड़ा भाग पाकिस्तान से सटा है. ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के लिए पाकिस्तानी तस्कर पंजाब के रास्ते खेप भेजा करते हैं.
पंजाब में बड़ा बैलून मिला है. इस बैलून पर ‘आई लव पाकिस्तान’ (I LovePakistan) लिखा है. यह बैलून खुर्दपुर गांव (Khurdpur Village) में मिला है, जो जालंधर जिला (Jalandhar District) के आदमपुर में आता है. ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखे इस बैलून के मिलने के बाद पुलिस के हाथ-पैर फूल गये हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
पाकिस्तान से आये बैलून, यह संभव नहीं- पुलिस
थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह ने कहा है कि प्रथम दृष्टया यह किसी की शरारत लगती है. एसएचओ का मानना है कि पाकिस्तान से ऐसे बैलून उड़कर हिंदुस्तान में आ जाये, यह मुमकिन नहीं है. इसलिए ऐसा लगता है कि किसी ने शरारत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्दी ही इसकी तह तक पहुंच जायेंगे.
दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी
एसएचओ ने कहा है कि जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि पंजाब का बड़ा भाग पाकिस्तान से सटा है. ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के लिए पाकिस्तानी तस्कर पंजाब के रास्ते खेप भेजा करते हैं. कई बार ड्रग्स और गोला-बारूद का जखीरा बरामद हुआ है.
चुनाव में उठा था राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बनने के बाद यह पहला मौका है, जब पाकिस्तान (Pakistan) समर्थित कोई चीज हिंदुस्तान में मिली है. बता दें कि पंजाब में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में सीमा सुरक्षा का मुद्दा जोर-शोर से उठा था. खासकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मुद्दे को उठाया था.
Punjab | A balloon with an imprint of "I love Pakistan" found in fields of Khurdpur village in Adampur, Jalandhar
We're verifying its source & probing the matter; prima facie looks like someone's mischief as it's impossible for it to have flown from Pakistan: SHO Harjinder Singh pic.twitter.com/4H6kBFInUt
— ANI (@ANI) March 26, 2022
आम आदमी पार्टी पर लगे थे गंभीर आरोप
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी ही पार्टी कांग्रेस के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया था. वहीं, आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और जाने-माने कवि कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि AAP को खालिस्तान समर्थक संगठनों से फंडिंग होती है. बता दें कि पंजाब में अभी भगवंत मान के नेतृत्व में ‘आप’ की सरकार चल रही है.
Posted By: Mithilesh Jha