29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bambiha Gang: दिल्ली में 10 करोड़ की रंगदारी, कारोबारी के घर बंबीहा गैंग ने की फायरिंग

Bambiha Gang: बिजनेसमैन को डराने के लिए पिछले शनिवार को उसके घर पर बंबीहा गैंग ने करीब 8 राउंड फायरिंग की थी.

Bambiha Gang: दिल्ली में अवैध वसूली के साथ-साथ रंगदारी मांगने के लिए गैंगस्टर्स और माफिया की ओर से धमकी देने के कई मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामले में दिल्ली के रानी बाग के एक बिजनेसमैन से बंबीहा गैंग ने 10 करोड़ रुपए की मांग की है. बिजनेसमैन को डराने के लिए पिछले शनिवार को उसके घर पर बंबीहा गैंग ने करीब 8 राउंड फायरिंग की थी. इस बात का खुलासा दिल्ली पुलिस की जांच में हुआ है. सूत्रों के मुताबिक प्रोटेक्शन मनी की ये मांग पवन शौकीन नाम के एक अमेरिकी गैंगस्टर ने की थी. वह फिलहाल अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर के सैक्रामेंटो में रह रहा है.

मंगलवार 29 अक्टूबर को स्पेशल सेल ने बताया कि उसने बिलाल और सुहैब शौकीन नाम के दो गुर्गों को इस गोलीबारी में कथित संलिप्तता यानी शामिल होने के मामले में पकड़ा है. पुलिस ने आगे बताया कि गिरफ्तारी का विरोध करने पर उन दो में से एक को दाहिने पैर में गोली भी लग गई. वहीं तीसरा संदिग्ध सोहेल अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस की जांच में पता चला है कि शौकीन अमेरिका से संचालित बंबीहा गिरोह के सरगना लकी पटियाल के साथ मिलकर काम करता है. जेल में बंद माफिया कौशल चौधरी और भूप्पी राणा जेल के अंदर से ही इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: NCP नेता जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को जान से मारने की धमकी

टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि अरेस्ट किए गए ये दोनों गुर्गे उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के निवासी हैं. शौकीन ने इन दोनों से संपर्क किया था और दिल्ली के रानी बाग में जासूसी करने के साथ-साथ फायरिंग का काम भी सौंपा था. शूटर 26 अक्टूबर की रात के करीब 8.15 बजे दिल्ली कारोबारी के घर पहुंचे और इसके बाद कई राउंड तक फायरिंग की. इन दोनों ने व्यापारी के घर एक पर्ची छोड़ी जिस पर लिखा था, ‘कौशल चौधरी-पवन शौकीन-बंबीहा गैंग.’ इस घटमा लेकर रानी बाग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा स्पेशल सेल की टीम को जिम्मा सौंपा गया. एसीपी संजय दत्त और इंस्पेक्टर संदीप डबास की अगुवाई में टीम बनाई गई. सीसीटीवी फुटेज से पहचान होने के बाद बिलाल और सुहैब को स्पेशल सेल की टीम ने पकड़ लिया. इसके बाद में सुहैब को रानी बाग इलाके में उसके द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक चलाते हुए देखा गया. स्पेशल सेल और पुलिस ने इस सूचना के आधार पर निगरानी शुरू की.पुलिस को सूचना मिली कि संदिग्ध ककरोला में अपने गिरोह के साथियों से मिलेंगे. एसीपी दत्त और इंस्पेक्टर डबास ने जाल बिछाया और जिसके बाद दो लोगों को पकड़ लिया गया.

इसे भी पढ़ें: चीन को तगड़ा झटका, ब्राजील ने BRI प्रोजेक्ट में शामिल होने से किया इनकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें