15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amit Shah: ड्रग्स पर रोक को लेकर अमित शाह ने कहा- मोदी सरकार ने नशे के खिलाफ अपनाई जीरो टॉलरेंस नीति

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने मादक पदार्थों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में हमने तय किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रग्स मुक्त भारत के आवाहन को इस अमृत काल में हमारा दृढ़ संकल्प बनाना है.

गृह मंत्रालय ने मादक पदार्थों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर अपने संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने रविवार को कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Pm Narendra Modi) जी के ड्रग्स मुक्त भारत के संकल्प को पूरा करने में पूरी तत्परता से लगे हैं. वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के सभी कर्मी, NGOs और इससे जुड़े वालंटियर्स ने भी ड्रग्स मुक्त भारत को लेकर अहम रोल निभाया है.


ड्रग्स मुक्त भारत का संकल्प

अमित शाह ने कहा कि स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में हमने तय किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रग्स मुक्त भारत के आवाहन को इस अमृत काल में हमारा दृढ़ संकल्प बनाना है. उन्होंने कहा, नशे के समस्या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी एक बहुत बड़ी चुनौती है जिसे सभी के समन्वय से ही रोका और समाप्त किया जा सकता है.

NCB ने ड्रग्स के खिलाभ निभाई सक्रिय भूमिका

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, भारत सरकार ड्रग्स तस्करी के संपूर्ण उन्मूलन के लिए व्यापक स्तर पर काम कर रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने इस लड़ाई को समन्वित और संस्थागत बनाया है. इसके लिए गृह मंत्रालय के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के तत्वाधान में नार्को समन्वय तंत्र की स्‍थापना की है, जिसका उद्देश्य सभी एजेंसियों के बीच समन्वय एवं तालमेल स्थापित करना है, जिससे ड्रग्स तस्करी पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिल सके. उन्होंने कहा कि NCB राष्ट्रीय स्तर पर ड्रग्स के विरुद्ध इस युद्ध में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है, जिसके कारण हमें सफल परिणाम देखने को मिल रही है. गृह मंत्री ने कहा कि 2014 से 2022 तक, पिछले 8 वर्षों में जब्त किये गए ड्रग्स का मूल्य उसके पहले के 8 सालों की तुलना में लगभग 25 गुना अधिक है.

नशीले पदार्थ देश की सुरक्षा के लिए खतरा

अपने संबोधन के दौरान साह ने कहा कि नशीले पदार्थों का दुरूपयोग, न केवल समाज को खोखला बनाता है, बल्कि, नशीली दवाओं की तस्करी से अर्जित धन देश की सुरक्षा के लिए भी बहुत बडा ख़तरा है. उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि NCB और सभी हितधारकों के सामूहिक प्रयास से अपेक्षित सफलता हासिल होगी.

Also Read: Amit Shah On Gujarat Riots: मैंने मोदी जी के दर्द को नजदीक से देखा, गुजरात दंगों पर बोले अमित शाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें