कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध लेकिन शिवभक्तों को मिल रहा है गंगोत्री का जल
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस बार उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई है, लाखों श्रद्धालु इस बात को लेकर परेशान थे कि वे गंगाजल लेने हरिद्वार अथवा ऋषिकेश कैसे जाएंगे.
उत्तर प्रदेश में भले ही कोरोना संक्रमण की वजह से कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया हो लेकिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर पाबंदी के चलते भारतीय डाक विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए गंगोत्री का गंगाजल विभिन्न शहरों के प्रमुख डाकघरों में उपलब्ध कराया है.
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस बार उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई है, लाखों श्रद्धालु इस बात को लेकर परेशान थे कि वे गंगाजल लेने हरिद्वार अथवा ऋषिकेश कैसे जाएंगे. उन्होंने बताया कि भारतीय डाक विभाग ने श्रद्धालुओं की इस समस्या को हल करते हुए प्रदेश के विभिन्न शहरों में प्रमुख डाकघरों पर गंगोत्री का गंगाजल उपलब्ध कराया है.
Also Read: Gold Price Today : सस्ता हो गया सोना, 7817 रुपये की भारी गिरावट, खरीदने का शानदार मौका
उन्होंने बताया कि सावन की शुरुआत से अब तक बरेली डाकखाने से 350 बोतल गंगाजल बिक चुका है. प्रमुख डाकखाने से 190 और शहर के अन्य डाकघरों से करीब 160 बोतल गंगाजल बेचा जा चुका है उम्मीद है कि अगले सोमवार को गंगाजल की बिक्री और भी ज्यादा होगी.
Also Read: हरियाणा में स्पेशल टॉस्क फोर्स के गठन को मंजूरी, गौ रक्षा दल के लोग होंगे सदस्य
महा डाकपाल संजय सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा पर पाबंदी लगने से भगवान शिव के भक्त निराश न हों और वे अपने घर के नजदीकी डाकघर से गंगोत्री का पावन जल लेकर भगवान शिव का अभिषेक कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि डाक विभाग ने गंगाजल की 250 मिलीलीटर बोतल का दाम 30 रुपये रखा है.