Bangladesh Border: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) बॉर्डर एरिया में पूरी तरह से अलर्ट है. पड़ोसी देश में अशांति के कारण जारी ‘हाई अलर्ट’ के बीच, पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से बांग्लादेशियों के एक बड़े ग्रुप की घुसपैठ के प्रयास को बीएसएफ ने सफल नहीं होने दिया है.
बीएसएफ की ओर से जानकारी दी गई कि करीब 120-140 बांग्लादेशी नागरिकों के एक ग्रुप को रोका गया. ये पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. ढाका में शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद से ही सुरक्षाबल ‘हाई अलर्ट’ पर हैं.
बीएसएफ के ‘नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर’ ने ‘‘अफवाहों’’ को शांत करने के लिए एक बयान जारी किया. इसमें स्पष्ट किया कि बांग्लादेश से अल्पसंख्यक आबादी की भारतीय सीमा की ओर व्यापक पैमाने पर कोई गतिविधि नहीं हुई है.
दार्जिलिंग के कदमतला स्थित फ्रंटियर मुख्यालय के प्रवक्ता की ओर से बताया गया कि स्थानीय अशांति के भय से लोग जमा हुए थे. बीएसएफ ने बीजीबी और बांग्लादेशी असैन्य प्राधिकारियों के साथ समन्वय कर इन लोगों को उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया है. इन लोगों को अपने घर लौटने के लिए मनाया.
Read Also : Bangladesh Protests: बांग्लादेश में हिंदुओं को कितनी बार बनाया गया निशाना? आंकड़ों पर डालें एक नजर
बीएसएफ के बयान में बताया गया है कि बांग्लादेशी नागरिकों को दोपहर के समय दो सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जमा होते देखा गया. ये लोग बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों के हमलों के डर से यहां पहुंचे थे.
बीएसएफ के बयान के अनुसार, बीएसएफ इसके बाद एक्टिव हुई, जिससे सीमा की सुरक्षा और वहां एकत्रित बांग्लादेशी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई.
बीएसएफ ने बताया कि एक सेक्टर में बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ-साथ स्थानीय प्राधिकारियों ने 35 बांग्लादेशी नागरिकों को उनके घर वापस भेजा. स्थिति को प्रभावी ढंग से संभाला गया और इसके लिए बीएसएफ ने अतिरिक्त बल तैनात किए.
एक अन्य सेक्टर में बांग्लादेशी ग्रामीणों का एक ग्रुप अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पहुंचा. इसके बाद थोड़ी देर के लिए हंगामा हुआ, लेकिन बीएसएफ कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को बिना बल के प्रयोग करते हुए घटना को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया.
बीएसएफ ने बताया कि ग्रामीण अपने घरों को लौट गए हैं तथा बीएसएफ अब भी हाई अलर्ट पर है. एक अन्य घटना में, उत्तर बंगाल फ्रंटियर ने कहा कि घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को तब विफल कर दिया गया जब सीमा के पास बड़ी संख्या में बांग्लादेशी भीड़ देखी गई.